18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा विचारधारा की बदौलत सिर्फ भाजपा रहेगी जीवित, नहीं बची लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी

जेपी नड्डा ने आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जिलों में भाजपा के नये कार्यालय का उद्घाटन और सात जिलों में नये कार्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा की वंशवाद से लड़ना भाजपा के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि अपनी विचारधारा और कैडर की बदौलत भविष्य में एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही बचेगी. बाकी सब मिट जायेंगे. विचारधारा नहीं रखने की वजह से ही आज भाजपा के विरोध में लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गयी है. अगर विपक्ष कोशिश भी करें तो उनको हम तक पहुंचने में 40 साल लग जायेंगे. वे रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जिलों में भाजपा के नये कार्यालय का उद्घाटन और सात जिलों में नये कार्यालय का शिलान्यास कर रहे थे.

वंशवाद के खिलाफ लड़ाई सबसे बड़ा चैलेंज

जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में वंशवाद के खिलाफ लड़ाई भाजपा का सबसे बड़ा चैलेंज है. भाजपा शुरू से एक विचारधारा लेकर चली है. आज भी हम नेशनल आउटकम विथ रीजनल एस्पीरेशन (क्षेत्रीय आकांक्षा के साथ राष्ट्रीय परिणाम) को लेकर चलते हैं. जबकि इसको नहीं समझने की वजह से कांग्रेस देश से उखड़ती चली गयी. हमारे प्रधानमंत्री यूएन में भी जाते हैं तो दक्षिण के किसी कवि की लिखी कविताओं का उदाहरण देना नहीं भूलते. अपनी विचारधारा के बल पर ही हम दक्षिण के उन राज्यों में भी कमल खिलायेंगे.

भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गयी कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के कई राज्यों कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, बंगाल, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र की चर्चा करते हुए कहा कि यहां सिर्फ एक परिवार या एक व्यक्ति की सरकार है. कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गयी है. अगर हमें परिवारवाद से लड़ना है तो गणतंत्र देने वाली बिहार की इस धरती को याद रखना होगा. भाजपा विकास की पर्यायवाची और गरीब-शोषितों की पार्टी है, यह विचार लोगों तक पहुंचाना होगा.

कार्यालयों को बनाएं पावर हाउस

जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की परिकल्पना से देश के 215 जिलों में भाजपा के नये कार्यालय बन गये हैं, जबकि 512 पर काम चल रहा है. हमें इनको पावरहाउस के रूप में विकसित करना होगा, जहां पर लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता जेनरेट हों. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आप सिर्फ कार्यकर्ता नहीं, विचारों के वाहन भी हैं.

Also Read: Bihar News : बगहा में दोस्त ने अपने ही दोस्त का रेता गला, प्रेम प्रसंग में किया हत्या का प्रयास
पार्टी ने हार्डवेयर तैयार कर दिया, सॉफ्टवेयर बनाये रखें

जेपी नड्डा ने कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि सन् 74 में राजेंद्र नगर के किराये के मकान के एक कमरे से पार्टी का प्रदेश कार्यालय चलता था. आज भव्य मंदिर के रूप में सुविधाओं से सुसज्जित कार्यालय मौजूद हैं, जिनमें इ-लाइब्रेरी, बड़े-छोटे कांफ्रेंस हॉल सहित दुनिया भर की जानकारी हासिल करने के कई साधन मुहैया हैं. पार्टी ने हार्डवेयर तैयार कर दिया है, पर हमें अपना सॉफ्टवेयर बरकरार रखना है. आज सबसे अधिक खुशी उन लोगों को हो रही होगी, जिन्होंने दरी पर बैठ कर कभी इन कार्यालयों को चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें