22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नड्डा का 9 महीने में दूसरा बिहार दौरा कल, जनसंघ व भाजपा के पुराने साथियों को करेंगे सम्मानित

बिहार भाजपा कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनायेगी. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पटना आ रहे हैं. जहां वो कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे. इसके लिए पार्टी ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच अक्टूबर शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. इस दौरान वो भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व राज्यपाल दिवंगत कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे. बिहार भाजपा कैलाशपति मिश्र की जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनायेगी. इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. पूरे प्रदेश भर में एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार को पटना के बापू सभागार से होगी.

पार्टी कार्यालय में कई बैठक प्रस्तावित

पटना में कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा पार्टी कार्यालय में बीजेपी सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद कोर कमिटी के साथ भी उनकी एक बैठक प्रस्तावित है. भाजपा अध्यक्ष गुरुवार को ही वापस दिल्ली के लिए रवाना भी हो जाएंगे.

जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को किया जाएगा सम्मानित

जानकारी के अनुसार इस दौरान एक महीने तक सभी जिलों में समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जायेगा और कैलाशपति मिश्र के किए गए कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. जानकारों की मानें तो भाजपा के कई बुजुर्ग व पुराने नेता पार्टी गतिविधियों से दूर होने लगे थे. ऐसे में पार्टी इस सम्मान समारोह के जरिए एक बार फिर से उन नेताओं को एक्टिव कर सकती है.

लगाई जाएगी प्रदर्शनी

इसके अलावा कैलाशपति मिश्र की जीवन यात्रा को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसके तहत दिवंगत कैलाशपति मिश्र द्वारा भाजपा और जनसंघ के सींचने के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया जायेगा. लोग इस प्रदर्शनी के जरिए उनके किये गये कार्यों को जान सकेंगे

कैलाशपति मिश्र को बिहार भाजपा का भीष्म पितामह कहा जाता

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि पार्टी को शून्य से खड़ा करने व इसे राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत में बदलने के लिए कैलाशपति मिश्र को बिहार भाजपा का भीष्म पितामह कहा जाता है. उन्हीं के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी एक वटवृक्ष के रूप में इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है, तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जैसे दधिचियों की त्याग और तपस्या ही है.

जन्मशताब्दी समारोह का उद्घाटन होगा बापू सभागार में

पांच अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित जन्मशताब्दी समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल के अध्यक्ष और कमेटी के सदस्य तथा प्रदेश के अधिकारी और कमेटी के सदस्य हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के पटना आगमन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Also Read: बिहार: तुम्हारी मृत्युदंड की सजा कम की है…10 लाख रुपये दो हर्जाना, राजद नेता से नक्सलियों ने मांगी रंगदारी

जेपी नड्डा के भव्य स्वागत की तैयारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के महामंत्री राजेश वर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में ढोल, नगाड़े और फूलों की वर्षा से डाक बंगला चौराहा के समीप राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बापू सभागार में पहुंचेंगे.

नड्डा का नौ महीने में दूसरा बिहार दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बीते 9 महीने में दूसरा दौरा है. इससे पहले जेपी नड्डा ने 3 जनवरी को वैशाली जिले के पारु में एक रैली को संबोधित किया था. जहां उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें