23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के वोटर पढे-लिखे, साबित कर दिया कि भावनात्मक मुद्दे से चुनाव नहीं जीत सकते: मुकेश सहनी

वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कर्नाटक के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि कर्नाटक ने साबित कर दिया कि जोड़-तोड से नहीं जनादेश से सरकार बनती है.

पटना: कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत का विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने स्वागत किया है. वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कर्नाटक के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि कर्नाटक ने साबित कर दिया कि जोड़-तोड से नहीं जनादेश से सरकार बनती है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम ने यह भी साबित कर दिया कि कोई भी चुनाव धनबल और बाहुबल से नहीं जीता जा सकता है.

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कर्नाटक की जनता की बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव ने कई तरह के प्रश्नों के उत्तर दिए हैं. यह चुनाव परिणाम यह भी बताया है कि भावनात्मक चुनावी मुद्दे चुनाव नहीं जीता सकते. चुनाव जीतने के लिए जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना जरूरी है. कर्नाटक चुनाव परिणाम के बहाने उन्होंने इशारों ही इशारों पर भाजपा की ओर निशाना साध. उन्होंने कहा कि आंशिक सफलता मिलने के बाद कुछ पार्टियों को भ्रम हो गया था कि जोड़ तोड़कर किसी भी राज्य की सत्ता पर काबिज हुआ जा सकता है. लेकिन, कई राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे कर्नाटक के मतदाताओं ने कांग्रेस को विजयी बनाकर यह दिखलाया कि जो भी पार्टी सरजमीं पर बेहतर और एकजुट होने की बात करेगी वहीं जनता के दिलों पर भी राज करेगी. इससे इस बात का पता चलता है कि लोकतंत्र में आम जनता का शिक्षित होना भी आवश्यक है.

Also Read: भारतीय रेलवे: विक्रमशिला, गरीब रथ व जनसेवा समेत 15 ट्रेनों का बदला समय, जानें कब से नई समय-सारिणी होनी है लागू
ये रहे कर्नाटक चुनाव के नतीजे

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख ने ये बातें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के मौके पर कहीं. आपको बता दें कि, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. आज ही जारी हुए चुनाव नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. कांग्रेस पार्टी को 136 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी की झोली में 65 सीटें आईं हैं. जबकि जेडीएस 19 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें