12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SDM ज्योति मौर्य केस का इफेक्ट! खान सर की कोचिंग से 93 महिलाओं के पतियों ने कटवा दिए नाम

SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद का साइड इफेक्ट अब दूसरी जगह भी दिखने लगा है. पटना के फेमस टीचर खान सर कहते हैं कि ज्योति मौर्य केस का हवाला देते हुए उनके कोचिंग से 93 महिलाओं के पति ने बीपीएससी बैच से अपनी पत्नियों का नाम कटवा दिया है.

SDM Jyoti Maurya Controversy: उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद पर पटना में कोचिंग चलाने वाले फेमस टीचर खान सर ने अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि ‘कभी कभी लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं कि दूसरों के लिए भी रास्ता बंद कर देते हैं’. खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो दावा कर रहे हैं कि ज्योति मौर्य केस के विवाद की वजह से उनके अपने कोचिंग क्लास के बीपीएससी बैच से 93 महिला विद्यार्थियों ने कोचिंग छोर दिया है.

93 महिलाओं ने छोड़ी खान सर की कोचिंग

खान सर कहते हैं कि हमारे यहां से BPSC के बैच से लगभग 93 महिलाओं के पति आए और अपनी पत्नियों को लेकर चले गए. साथ ही उन महिलाओं से किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं करने की बात कही. खान सर कहते हैं कि हम समझाए उनको, गलत बात है, यह बहुत गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए. किसी की गलती की सजा किसी और को कैसे दे सकते हैं. वो पढ़ कर जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, लेकिन उनके पति फिर भी नहीं माने. सभी के पतियों ने ज्योति मौर्य के मामले का हवाला दिया और अपनी पत्नी को नाम कोचिंग से कटवा दिया.

हम किसी को कितना समझाएंगे : खान सर

खान सर का कहना है कि हम लोग किसी को कितना समझाएंगे. जबरदस्ती ले गए, जितना समझा सकते थे समझाएं, गलत बात है एडमिशन कटवा कर ले गए. अब किसी के फैमिली मैटर में हम थोड़े ही न कुछ कर सकते हैं. इतना गलत हुआ हम क्या ही बताएं? उसका (ज्योति मौर्य) यह एक डीसीजन न पूरे इंडिया को तबाह कर दिया है.

बक्सर से भी ऐसा मामला आया सामने 

बिहार के बक्सर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां ज्योति मौर्य के विवाद के बाद पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वा दी है. पिंटू की पत्नी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रह कर सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. मामले में खुशबू ने अपनी पति की शिकायत पुलिस के पास जा कर की है. खुशबू का कहना है कि वो पढ़ना चाहती और पीसीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहती है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: पति के ठीक होने के लिए महादेव से मांगी मन्नत, अब दंड देते हुए जा रही बैधनाथ धाम
क्या है विवाद

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद साल 2020 से है. दरअसल आलोक मौर्य उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, जबकि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी हैं. आलोक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी SDM ज्योति और उनके प्रेमी मनीष दुबे (होमगार्ड कमांडेंट) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. आलोक का आरोप है कि ज्योति का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष के साथ अफेयर चल रहा है. दोनों को एक होटल में एक साथ पकड़ा था. फिलहाल इन दिनों SDM ज्योति और आलोक मौर्य का यह विवाद काफी सुर्खियों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें