15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों का अपहरण करता था पटना जंक्शन के पास पानी बेचने वाला, गैंग के बीच लाखों में करता था डील

लड़कियों को अगवा करके उसे अन्य राज्यों में बेचने वाले गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किया गया शख्स पटना जंक्शन इलाके में पानी बेचता था. उसने एक नाबालिग को हरियाणा में बेचा था. पिछले साल गैंग के मुख्य सरगना समेत कई लोग पकड़े गए थे.

Bihar Crime News: जहानाबाद के मखदुमपुर टेहटा ओपी इलाके से एक नाबालिग लड़की काे अगवा कर हरियाणा में बेचने के मामले में फरार आरोपित संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार को पुलिस ने पटना जंक्शन के पास से गिरफ्तार कर लिया. संजय राजापुर पुल के पास रह का पानी की बोतल बेचने का काम करता था. हालांकि, यह मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है.

पिछले साल गैंग का हुआ खुलासा

पकड़ा गया आरोपित संजय कुमार अकेला इस धंधे में नहीं था. इसके गिरोह के आठ सदस्यों को जहानाबाद पुलिस ने पिछले साल जून माह में गिरफ्तार किया था. लेकिन यह फरार चल रहा था. गिरोह को नालंदा , यूपी व हरियाणा के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था. इन लोगों से ही पूछताछ में संजय कुमार का नाम सामने आया था.

पानी बेचने का करता था काम

इसी बीच जहानाबाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह पटना जंक्शन इलाके में पानी बेचने का काम करता है. इसके बाद पुलिस टीम पटना पहुंची और कोतवाली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.बता दें कि लड़कियों को अगवा करके उसकी खरीद-बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ था.

Also Read: बिहार: चंपारण में घर में घुसा बाघ, दो घंटे तक दो
बच्चियों के साथ ही कमरे में रहा, जानिए क्या हुआ अंजाम…

नशीली दवा पिलाकर अगवा लड़कियों को किया जाता था बेहोश

इस गैंग के मुख्य सरगना, एक महिला और झोलाछाप डॉक्टर समेत कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार पिछले साल जून महीने में किया गया था. जहानाबाद में मखदुमपुर के एक गांव में एक युवती की बरामदगी हुई थी जिसके बाद इसका खुलासा हुआ था. इस गैंग में नालंदा के एक झोला छाप डॉक्टर का यह काम था कि वह नशीली दवा पिलाकर अगवा की गयी लड़कियों को बेहोश करता था.

युवती ने खोले राज

मखदुमपुर के गांव से बरामद युवती ने बताया था कि इस गिरोह के लोगों ने उसे पटना जंक्शन से एक महिला के हाथों अगवा कराया और हरियाणा में उसे बेच दिया था. झोलाछाप डॉक्टर ने बेहोश किया और उसके बाद उसे बेचा गया. अगर युवती गर्भवती हो जाती तो डॉक्टर गर्भपात भी करा देता था. मुख्य सरगना अजय यादव को नालंदा से दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. झोलाछाप डॉक्टर की भी गिरफ्तारी की गयी थी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें