10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे शिक्षा विभाग के दफ्तर, जानिए क्यों चर्चा का विषय बनी आईएएस की छुट्टियां

केके पाठक द्वारा ली गई लीव पर चर्चा इसलिए भी हो रही है कि विभागीय कामकाज संभालने के बाद उन्होंने इस तरह का अवकाश पहली बार लिया है, जबकि वह अवकाश के दिन भी काम करने और कराने के लिए जाने जाते हैं.

बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल पाठक रविवार 25 सितंबर को छुट्टी लेकर चार दिन के लिए विभागीय कामकाज के लिए दिल्ली गये थे. इसके बाद गुरुवार 28 सितंबर की शाम को वो वापस पटना लौट आए. लेकिन न तो वो शुक्रवार को विभागीय दफ्तर पहुंचे और न ही शनिवार को अपने काम पर शिक्षा विभाग के ऑफिस पहुंचे. आधिकारिक तौर पर जानकारी है कि उन्होंने केजुअल लीव (आकस्मिक अवकाश) ली है. संभव है कि अब वह तीन अक्तूबर को दफ्तर पहुंचें. केके पाठक के अचानक छुट्टी पर जाने से विभाग के कर्मचारियों में चर्चा है कि वो नाराज हैं. हालांकि, अपर मुख्य सचिव की ओर से छुट्टी पर जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है.

विभाग के कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना के के पाठक का अवकाश

जानकारी के मुताबिक के के पाठक के लौटने के बाद विभागीय अफसरों ने कई बैठकें प्रस्तावित कर रखी थीं. लेकिन उनके छुट्टी पर जाने से यह बैठकें नहीं हो पाई. ऐसे में विभाग में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. आम तौर पर सुबह-सुबह कार्यालय पहुंचने वाले के के पाठक का ऐसे दो दिन अवकाश पर रहना चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्यों हो रही के के पाठक के छुट्टी पर जाने की चर्चा…

दरअसल के के पाठक द्वारा ली गई लीव पर चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि विभागीय कामकाज संभालने के बाद उन्होंने इस तरह का अवकाश पहली बार लिया है, जबकि वह अवकाश के दिन भी काम करने और कराने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनके अवकाश पर जाने की वजह से लोगों में यह उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर किस वजह से के के पाठक लगातार दो दिनों से ऑफिस से अनुपस्थित हैं.

25 से 28 सितंबर तक विभागीय कामकाज के लिए दिल्ली गए थे के के पाठक

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 25 से 28 सितंबर तक विभागीय कामकाज के लिए दिल्ली गये थे. दरअसल दिल्ली में उन्होंने उच्च शिक्षा से संबंधित मामलों में यूजीसी की तरफ से बुलायी बैठक में गये थे. इसके अलावा उन्होंने कुछ एक मुद्दे पर विमर्श किया. उनकी विभागीय अनुपस्थिति में विभागीय कामकाज की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को सौंपी गयी थी.

Also Read: बिहार में शिक्षकों के बाद अब छात्रों के खिलाफ केके पाठक का एक्शन, दरभंगा में काटे गए 2283 विद्यार्थियों के नाम

केके पाठक ने जून में संभाला था शिक्षा विभाग का कार्यभार

बता दें कि के के पाठक ने जून महीने में शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला था. इसके बाद से ही वो अपने निर्देशों और फरमानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी स्कूलों के निरीक्षण को लेकर, तो कोचिंग को लेकर जारी निर्देश की वजह सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने ही विभाग के मंत्री चंद्रशेखर और राजभवन के साथ टकराव को लेकर भी वो खबरों में रहे हैं. इतना ही नहीं इससे पहले भी अन्य विभागों में तैनाती के दौरान वो चर्चा में बने रहे हैं. लेकिन इस बार के के पाठक छुट्टी लेने की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Also Read: बिहार पुलिस में होने जा रही बंपर बहाली, 24269 पदों पर होगी भर्ती, ADG ने बताया कब जारी होगा रोस्टर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें