17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर और अरवल के स्कूलों में केके पाठक के अचानक पहुंचने से मचा हड़कंप, अनुपस्थित शिक्षकों को लेकर दिये आदेश

बिहार के शिक्षकों के लिए खौफ बन चुके केके पाठक गुरुवार को अचानक ही भोजपुर और अरवल जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस कारण विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों में हड़कंप मैच गया. वहीं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बंद करने का उन्होंने आदेश दिया.

बिहार के शिक्षकों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का खौफ हो गया है. वो कहीं भी कभी भी निरीक्षण करने के लिए पहुंच जा रहे हैं. इसी क्रम में केके पाठक गुरुवार को भोजपुर और अरवल जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अरवल जिले के चार स्कूलों और भोजपुर के पांच स्कूलों में पढ़ाई के हाल जानें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए, वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बंद करने का आदेश दिया.

शिक्षकों के बीच मच गया हड़कंप

के के पाठक ने अरवल जिले के चार स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई जरूरी निर्देश दिया. केके पाठक के आने की सूचना से शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. केके पाठक के दौरे को लेकर शिक्षक और कर्मचारी काफी दबाव में दिख रहे थे. उन्होंने सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय सकरी चौकी, मध्य विद्यालय रसीदपुर, प्लस टू जीए हाइस्कूल अरवल और प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में जाकर रजिस्टर की जांच की. इस दौरान जांच में कई तरह की कमियों को देखकर उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगायी.

अनुपस्थिति शिक्षकों का कटेगा वेतन

केके पाठक ने कहा कि जो शिक्षक जांच में अनुपस्थिति पाए जायेंगे उनका वेतन काट लिया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी. बालिका विद्यालय में उन्होंने पढ़ रही बच्चियों से बातचीत किया. छात्राओं ने कंप्यूटर क्लास न चलने की शिकायत की. उसके बाद कंप्यूटर की पढ़ाई कराने को कहा. साथ ही 2018 से बंद बालिका छात्रावास को जल्द चालू करने को कहा. साथ ही कहा कि विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय, मिड-डे मील और पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू ढंग से करने को निर्देश दिया.

बच्चों को ड्रेस में आना अनिवार्य : के के पाठक

विभिन्न स्कूलों के जांच में कई जगहों पर खासकर बालिका विद्यालय में शौचालय की स्थिति देखकर के के पाठक ने निर्देश दिया कि साफ सफाई कराना आपकी जिम्मेदारी है. कहां से करायें, कैसे करायें, स्कूल प्रबंधन समझें, विद्यालय विकास कोष की राशि का उपयोग कर शौचालय की साफ-सफाई कराएं. जीए उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कई छात्र बिना ड्रेस के ही थे, जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को ड्रेस में आना अनिवार्य है. बालिका विद्यालय कि छात्राओं ने कहा कि कोचिंग जाना मजबूरी है, पढ़ाई सही से नहीं होती है.

अरवल में निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

  • प्राथमिक विद्यालय सकरी चौकी में ग्रामीणों द्वारा किये गये शिकायत के बाद के के पाठक ने शिक्षक चन्द्रकान्त कुमार का वेतन डीइओ को तब तक स्थगित करने का आदेश दिया जब तक ग्रामीणों द्वारा लिखकर नहीं दिया जाता है कि चंद्रकांत कुमार शिक्षक का वेतन चालू किया जाये.

  • उत्क्रक्रमित मध्य विद्यालय रसिदपुर प्रखंड अरवल में गैस चूल्हा विद्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना को दिया गया. साथ ही विद्यालय परिसर एवं उसके आस-पास साफ सफाई कराने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया गया.

  • जीए उच्च विद्यालय में निरीक्षण के दौरान विद्यालय विकास कोष छात्र कोष की राशि से मरम्मति आदि कार्य कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया.

  • बालिका उच्च विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शौचालय की साफ-सफाई, प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर रूम को क्रियाशील कराकर संचालन कराने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक को दिया गया.

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 1-IV के निरीक्षण के दौरान डीइओ को निर्देश दिया गया कि पत्र के माध्यम से प्रभारी प्रधानाध्यापक बालिका उच्च विद्यालय को छात्रावास के भवन को हस्तगत कराकर साफ-सफाई, मरम्मत कार्य कराते हुए कक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसडीओ को निर्देश दिया गया कि छात्रावास कैम्पस के आस-पास की साफ-सफाई यथाशीघ्र कराई जाये.

भोजपुर के स्कूलों का भी किया निरीक्षण

के के पाठक गुरुवार को अरवल के बाद भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के पांच विद्यालयों में भी पढ़ाई का हाल जानने के लिए अचानक ही पहुंच गये. यहां भी उनके पहुंचने के बाद विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति कायम हो गयी. इस दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक विद्यालयों का हाल जान कई तरह के दिशा निर्देश दिये.

Also Read: चंपारण में संकल्प यात्रा के दौरान मुकेश सहनी ने कहा- देश आजाद हुआ, लेकिन निषादों को अब भी नहीं मिली सही आजादी

शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थित शिक्षकों की संख्या में जानकारी ली

बता दें कि गुरुवार के दिन अरवल की ओर से लगभग 1:30 बजे अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आगमन सहार क्षेत्र में हुआ, जहां सबसे पहले आदर्श मध्य विद्यालय सहार का निरीक्षण करने वो पहुंचे. निरीक्षण के दौरान छात्रों से पढ़ाई एवं मध्याह्न भोजन के संबंध में जानकारी ली. वहीं शौचालय की सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या एवं नामांकित छात्रों की संख्या तथा विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या एवं उपस्थित शिक्षकों की संख्या में जानकारी ली. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन को क्षतिग्रस्त भवन के नये सिरे से निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण को लेकर इंजीनियर को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण बीच में करा कर जगह की बर्बादी की गयी है.

साफ-सफाई में देख कर विद्यालय प्रबंधन पर संतोष जताया

वहीं उसके बाद कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां वर्ग कक्ष में जाकर पढ़ाई होने, कंप्यूटर की पढ़ाई होने के बारे में छात्रों से जानकारी प्राप्त की. वहीं, अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कन्या मध्य विद्यालय के सभी छात्रों को ड्रेस और टाई में रहने और विद्यालय में साफ-सफाई में देख कर विद्यालय प्रबंधन पर संतोष जताया.

शिक्षकों को नियुक्ति का दिया निर्देश

प्लस टू उच्च विद्यालय सहार के निरीक्षण में अपर मुख्य सचिव ने छात्रों की संख्या कम देखी तो प्रधानाध्यापक को छात्रों की संख्या बढ़ाने और जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर ए हसन को उच्च विद्यालय में कम शिक्षक की नियुक्ति रहने पर और शिक्षकों को नियुक्ति कर भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बाहर में खेलकूद के मैदान आदि देखे और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अंतिम में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में भी वर्ग कक्षा में घुस कर छात्रों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें