25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव नगर में तोड़े जा रहे 70 घर, तैनात करनी पड़ी 2000 पुलिस फोर्स, जानें क्या और क्यों है पूरा विवाद

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो रही है. क्या है यह पूरा विवाद. कैसे शुरू हुआ विवाद. क्यों करनी पड़ी पुलिस बल की तैनाती. जानें सब कुछ....

पटना की सड़कों पर रविवार की सुबह में कई बुल्डोज़र दिखें. यह सभी बुल्डोज़र राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में 70 मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे. प्रशासन की इस कार्रवाई से मौके पर तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. आक्रोषित लोग सड़कों पर उतर गये. यहां विरोध को देखते हुए करीब चार थानों की पुलिस के साथ आसपास के इलाकों में 2000 हजार पुलिस बाल को तैनात किया गया.

70 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई

प्रसाशन के द्वारा यहां अभी तो 70 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई हो रही है. लेकिन यह पूरा विवाद 1024 एकड़ जमीन का है. इस विवादित जमीन पर कई लोगों के घर बन चुके हैं. इन मकानों में नेता, मंत्री, जज और आइएएस, आइपीएस के भी कई ठिकाने शामिल हैं. विस्तार से जानें क्या है पूरा विवाद.

1974 से चल रहा विवाद 

राजीव नगर का यह जमीन विवाद वर्ष 1974 से ही चल रहा है. 1974 में आवास बोर्ड ने 1024 एकड़ में आवासीय परिसर बनाने का फैसला लिया था. बोर्ड ने यहां की जमीन को अधिग्रहित किया था. परंतु मुआवजा नहीं देने के कारण मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँच गया था. सुप्रीम कोर्ट ने आवास बोर्ड को भेदभाव दूर कर मुआवजा देने का निर्देश दिया था. परंतु इस पर आवास बोर्ड की तरफ से आजतक अमल नहीं किया गया.

1024 एकड़ में 10000 से ज्यादा मकान

आवास बोर्ड के द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के बाद यहां के किसानों ने जमीन की खरीद बिक्री शुरू कर दी. जिसके बाद से दीघा एवं राजीव नगर का विवाद बढ़ता चला गया. वर्तमान में इस 1024 एकड़ में लगभग 10000 से ज्यादा मकान बन चुके हैं.

बढ़ गई है जमीन की कीमत 

जिस वक्त इस जमीन का अधिग्रहण किया गया था इसकी कीमत 2000 रुपये प्रति कट्ठा थी. परंतु वर्तमान में यहां की जमीन को 90 लाख रुपये कट्ठा के आसपास बेचा जा रहा है. दीघा के पूर्व मुखिया और किसान नेता का कहना है की अगर आवास बोर्ड अभी के दाम से किसानों को मुआवजा दे तो कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन आवास बोर्ड बिना मुआवजा दिए जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है.

Also Read: Video: पटना के राजीव नगर में 70 मकानों को ध्वस्त करने गये 14 बुलडोजर पर हमला, सिटी एसपी पर जानलेवा हमला
आईएएस की जमीन बनी विवाद का कारण 

इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब आवास बोर्ड ने 1024 एकड़ में से एक आईएएस अधिकारी की चार एकड़ जमीन मुक्त कर दी जो की परिसर के बिलुल बीच में पड़ता है. इसी को दीघा के किसान ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. किसानों का कहना था की जिस तरह से आईएएस अधिकारी की जमीन को मुक्त किया गया है. उसी तरह हमारी जमीन को भी मुक्त किया जाए. आवास बोर्ड ने किसानों की यह बात नहीं मानी और फिर विवाद बढ़ता चला गया.

Also Read: Patna Rajiv Nagar Live : राजीव नगर में DM-SP को खदेड़ा, मौके पर पप्पू यादव पहुंचे, देखें फोटो और वीडियो
लोगों का विरोध 

स्थानीय लोगों का कहना है की उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से राजीव नगर, केसरी नगर, नेपाली नगर में दीघा के किसानों से जमीन खरीदी है. जहां उन्होंने फिर अपना घर बनाया है. प्रसाशन के द्वारा इसे तोड़ना बिल्कुल उचित नहीं है. इसको लेकर फिर से कोर्ट जाने की भी बात कही जा रही है. लेकिन पहले से ही इस मामले में हाई कोर्ट में कई याचिकाएं पड़ी हुई हैं जिसपर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें