18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishna Janmashtami 2022 : श्री गौड़ीय मठ में 108 कलश से महाभिषेक व 108 प्रकार का लगेगा भोग

पटना के अधिकांश मंदिरों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए आकर्षक तरीके से रंगीन बल्बों से सजाया और संवारा जा रहा है. इसके साथ ही भगवान कृष्ण के झूले को तैयार किया जा रहा है. मौके पर विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन होगा.

श्रीकृष्ण की आराधना में राजधानी पटना भक्तिमय हो गया है. राजधानी के अधिकांश मंदिरों को आकर्षक तरीके से रंगीन बल्बों से सजाया संवारा जा रहा है. झूले को तैयार किया जा रहा है. पटना के इस्कॉन मंदिर और श्री गोड़ीय मठ मंदिर सहित कई मंदिरों में 19 अगस्त यानी शुक्रवार को जन्माष्टमी मनायी जायेगी. मौके पर विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन होगा.

श्री गौड़ीय मठ

श्री गौड़ीय मठ मंदिर के प्रवक्ता विश्वजीत कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में व्यापक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि गौड़ीय भक्तों द्वारा महाअभिषेक, श्रगार एवं 108 प्रकार का भोग निवेदन का कार्यक्रम होगा. कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त (शुक्रवार) विशेष कार्यक्रम के तहत सुबह 8 से 10 तक मां देवकी गर्भ स्तुति, ब्रह्म संहिता एवं दशावतार स्त्रोत पाठ, शाम पांच बजे से रात्रि सात बजे तक हरिनाम संकीर्तन और श्रीमद भागवत कथा-पाठ अौर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रूप लीला-गुण महिमा कीर्तन किया जायेगा. इसके बाद रात्रि 10 से 11 बजे तक श्री नंद यशोदा को बधाई कीर्तन

रात्रि 11 से 12 बजे तक श्रीकृष्ण भगवान जन्म लीला कथा और रात्रि 11:58 बजे (शुभ मुहूर्त में) श्रीभगवान का दिव्य आह्वान (शुभमुहूर्त 11:17 रात्रि से लेकर 12:05 बजे तक है) हाेगा. रात्रि 11 से 12:30 बजे तक गौड़ीय भक्तों द्वारा महा अभिषेक, श्रगार एवं 108 प्रकार का भोग निवेदन, रात्रि 12:30 बजे दिव्य जन्म आरती दिव्य दर्शन और रात्रि 12:30 बजे के बाद चरणामृत एवं प्रसाद वितरण होगा.

Also Read: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक, जानें किन एजेंडों पर लगी मुहर
इस्कॉन मंदिर

वहीं जन्माष्टमी के अवसर बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में 151 चांदी कलश और दक्षिणायण शंख से भगवान का अभिषेक होगा.साथ ही आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस्कॉन मंदिर पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि पहली बार इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस मौके पर मंदिर हॉल में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही प्रसिद्ध निर्देशक अर्जमन चौधरी के निर्देशन में बंगला परंपरागत गौड़ीय नृत्य के जरिये भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं को प्रस्तुत किया जायेगा. मंदिर को सजाया -संवारा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें