तमिलनाडु के वेल्लोर में बिहार की एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. अपने मित्र के साथ फिल्म देखकर लौट रही डॉक्टर के साथ ऑटो में सवार युवकों ने ये हैवानियत की. बारी-बारी से सभी ने उसके साथ गलत काम किया और फरार हो गये. गैंगरेप का यह मामला विधानसभा में भी गूंजा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना के आरोपितों को कड़ी सजा देने की बात कही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता तमिलनाडु में डॉक्टर है और अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रही थी. रात अधिक होने के कारण युवती ने शेयरिंग में ही ऑटो करना उचित समझा लेकिन उसका ये फैसला इतना गलत और भयावह साबित होगा, उसे अंदाजा भी नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती को लेकर ऑटो चालक थोड़ी दूरी तक गया तो उसने गलत रास्ते का चयन कर लिया. युवती ने चालक को टोका कि वो रास्ता क्यों बदल गया तो चालक ने रूट में बाधा वगैरह की दलील दे दी और ऑटो काफी तेजी से भगाने लगा. ऑटो में चार युवक सवार थे. चालक ने काफी दूर श्मशान के पास ले जाकर ऑटो रोक दिया और ऑटो में सवार सभी युवक महिला को खींचकर सुनसान जगह लेकर गये.
Also Read: Bihar News: अनियंत्रित होकर एक तरफ झुका जहाज और कई ट्रक गंगा में समा गये, चश्मदीद से जानें कैसे हुआ हादसा
सुनसान पर गाड़ी खड़ी कर चार लड़कों और ऑटो चालक ने पहले युवती और उसके दोस्त से मारपीट की और उसके बाद बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद भय में जी रही युवती डर से अपने घर बिहार लौट आयी. ऑनलाइन शिकायत के बाद अब मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है. यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा, जिसके बाद इसने बड़ा रूप लिया.