19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: गंगा में डूबी बुजुर्ग महिला के साथ हुआ चमत्कार! 45 किलोमीटर दूर जाकर मिली तो बतायी दंग करने वाली बात

बिहार की नदियों में इन दिनों उफान है. वहीं डूबने की घटना बढ़ गयी है. पटना से सटे बाढ़ में नवादा की एक 70 वर्षीया वृद्धा नहाने के क्रम में गंगा में डूब गयी. लेकिन वो करीब 45 किलोमीटर बाद जब लोगों को जलकुंभी में फंसी मिली तो लोग हकीकत देखकर दंग रह गए..

बिहार में इन दिनों अधिकतर नदियों में उफान है. मानसून की बारिश ने नदियों के जलस्तर को बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से आए दिन नदियों में हादसे हो रहे हैं. थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. चार दर्जन से अधिक मामले इन दिनों सामने आ चुके हैं जहां नहाने के क्रम में हादसे हुए. पटना से सटे बाढ़ में भी एक ऐसा हादसा हुआ जहां एक बुजुर्ग महिला नहाने के दौरान गंगा में समा गयी. लेकिन उसके साथ आगे जो हुआ उसे लोग चमत्कार मानकर ही चर्चा कर रहे हैं.

बाढ़ में स्नान के दौरान वृद्धा के साथ हुआ हादसा

बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर स्नान करने गयी 70 वर्षीया प्यारी देवी शनिवार की सुबह डूब गयी थी. काफी देर तक परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला. थक हार कर परिजन घर लौट गये. रविवार की सुबह परिजनों को जब पता चला कि प्यारी देवी मोकामा के सुल्तानपुर में गंगा तट पर जीवित मिली है, तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, लोगों की नजर सुल्तानपुर में गंगा घाट पर एक महिला पर पड़ी जो नदी में बह रहे जल कुंभ में फंसी पड़ी थी. जब उसे बाहर निकाला गया तो वो जीवित थी. पूछताछ में पता चला कि महिला कोई और नहीं बल्कि बाढ़ में नदी में डूबी 70 वर्षीया प्यारी देवी ही है.

Also Read: पटना: ‘भैया, आगे खतरा है..’ कहकर श्मशान घाट पर युवक को गोलियों से भूना, दोस्त के दाह संस्कार में गया था संतोष
नवादा से गंगा स्नान के लिए आई थी महिला

बताया जाता है कि नवादा जिले के कादिरगंज के कमलपुरा गांव से महिला अपने पति के साथ गंगा स्नान के लिए उमानाथ गंगा घाट आयी थी. इस दौरान उसका पांव फिसल गया, जिससे वह गंगा के गहरे पानी में समा गयी. बुजुर्ग पति ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन गंगा घाट पर पहुंचे और नदी में वृद्धा की तलाश में जुट गये, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इधर, तकरीबन 24 घंटे बाद महिला बेहोशी की हालत में सुल्तानपुर गंगा तट पर पड़ी मिली.

महिला ने बताया, उसके साथ क्या हुआ…

घटना के बारे में बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसे नहीं पता कि वह नदी में इतनी दूर कैसे पहुंच गयी. धूप निकलने पर उसे होश आया, तो अपने आप को गंगा किनारे जलकुंभी में फंसा हुआ पाया. इसी बीच एक ग्रामीण की नजर उस महिला पर पड़ी तो उसने उसे बाहर निकला. ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार करवाया. महिला के जिंदा मिलने की सूचना पर परिजन सुल्तानपुर पहुंचे. महिला के बेटे सीताराम प्रसाद ने बताया कि मां के जीवित होने की उम्मीद नहीं थी. ग्रामीणों का अनुमान है कि जलकुंभी की वजह से ही महिला 24 घंटे बाद भी महिला जीवित रह गयी.

पालीगंज में बच्ची की मौत

इधर पटना के पालीगंज के अजीमनगर मुहल्ले में शनिवार को खेलने के क्रम में बाथरूम में रखे पानी भरे टप में डूब जाने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान आजीमनगर निवासी मो जावेद के एक वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मासूम एक वर्षीय बच्ची खेलते खेलते बाथरूम में रखे पानी भरे टप में गिर गयी, और डूब गयी. काफी देर हो जाने के बाद भी जब बच्ची की कहीं से आवाज नहीं आयी तो परिजन उसे ढूंढ़ने लगे जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो सभी बाथरूम में गये वहां देखा की टप में बच्ची डूबी हुई है. बाद में आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें