19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव AIIMS में होंगे भर्ती, राजद सुप्रीमो को दोपहर बाद एयर एंबुलेंस से ले जाया जायेगा दिल्‍ली

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली एयरलिफ्ट किया जायेगा. उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीम को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्‍ली ले जाया जायेगा.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली एयरलिफ्ट किया जायेगा. उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीम को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्‍ली ले जाया जायेगा. लालू प्रसाद यादव का दिल्‍ली एम्स में पहले से ही इलाज चल रहा है. एम्‍स के डॉक्‍टर उनकी किडनी का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है. लालू प्रसाद यादव लगातार आइसीयू में ही हैं. उन्हें दोपहर बाद 4 बजे के करीब दिल्ली ले जाया जायेगा. तेजस्वी यादव पारस पहुंच गये हैं और ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

घर में असंतुलित होकर गिर गये थे लालू 

लालू प्रसाद यादव अपने ही घर में असंतुलित होकर गिर गए थे. इससे उनके कंधे में फ्रैक्‍चर हो गया था. आनन-फानन में उन्‍हें पटना के ही एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत को देखते हुए उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उनकी तबीयत को देखते हुए अब उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में शिफ्ट करने की तैयारी है. इससे पहले लालू परिवार ने इस पर विचार-विमर्श किया था. लालू यादव की तबीयत पहले से भी खराब चल रही थी, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराने की योजना है.

पीएम मोदी, सोनिया व नीतीश ने जाना हाल

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मंगलवार को फोन पर बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के कई राजनेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर लालू प्रसाद का हाल-चाल जाना. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्री नितिन नवीन, मदन मोहन झा और वाम दलों के विधायक भी उनका हाल जानने पहुंचे पारस अस्पताल पहुंचे थे.

अभी अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा

जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की पहले से मौजूद कई बीमारियों ने एक साथ जोर पकड़ा है. इसमें अभी अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है. हालांकि पारस एचएमआरआइ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अासिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. बुधवार को राजद का 26 वां स्थापना दिवस था. लालू प्रसाद की बीमारी की वजह से पार्टी ने स्थापना दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया है.

छोटी बेटी ने लिखा माय हीरो, माय बैकबोन पापा, गेट वेल सून

इधर राजद सुप्रीमो की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को अपने पिता की भावुक कर देने वाली दो तस्वीरें ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव को हॉस्पिटल में भर्ती दिखाया गया है. इसमें लालू प्रसाद बीमार हालत पर बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनके चेहरे पर सांस लेने के लिए विशेषचिकित्सा उपकरण लगे हुए हैं. लालू यादव के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है. रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा कि माय हीरो, माय बैक बोन पापा. गेट वेल सून. आगे लिखा कि ”हर बाधाओं से जिसने पायी है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति.” इन तस्वीरों में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती भी बेहद भावुक दिख रही हैं.

शुभचिंतकों से तेजस्वी की अपील अस्पताल न आएं

इधर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगातार पारस अस्पताल में लगा हुआ है. इसके पारस अस्पताल प्रबंधन ने विशेष प्रबंधक कर रखे हैं. राबड़ी देवी और अपने दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के साथ लगातार अस्पताल में मौजूद हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी शुभचिंतकों से कहा है कि कोई भी अस्पताल न आये. इससे दूसरे मरीजों को असुविधा हो रही है. साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा है. इसलिए अस्पताल में न आएं. तेजस्वी यादव ने कहा कि पारस अस्पताल में मेरे पिता लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें