18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव का मोदी सरकार पर वार, कहा- देश हजारों साल पीछे चला गया, कोरोना और अपराध पर सीएम नीतीश को भी घेरा

lalu prasad yadav speech : राजद के 25वें सालगिरह के मौके पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. लालू यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट पा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीबों की कमर टूट गई है लेकिन केंद्र सरकार को चिंता नहीं है. लालू यादव ने इस दौरान बेरोजगारी पर भी बीजेपी सरकार को घेरा.

राजद के 25वें सालगिरह के मौके पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. लालू यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट पा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीबों की कमर टूट गई है लेकिन केंद्र सरकार को चिंता नहीं है. लालू यादव ने इस दौरान बेरोजगारी पर भी बीजेपी सरकार को घेरा.

राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का भाव लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोकसभा-लोकसभा की तरह काम नहीं कर रही है. राजद सुप्रीमो ने अपने संबोधन में कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरे कर रहे हैं, हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंचती है.

नीतीश सरकार पर भी साधा निशाना– पूर्व सीएम लालू यादव ने मोदी सरकार के साथ ही बिहार के नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. लालू ने कहा कि नीतीश सरकार में कोरोना के बदइंतजामी को सबने देखा है. उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी बहुत पिछड़ा है. यहां पर रोज चार से पांच हत्याएं हो रही है. बेरोजगारी भी बिहार में चरम पर पर है.

लालू यादव ने आगे कहा कि बिहार में मेरे खिलाफ अफवाह और झूठ फैलाया गया. राजद सुप्रीमो ने कहा कि जंगलराज तो गरीबों का राज था. हमको बदनाम कर दिया गया. गरीबों की सत्ता बर्दाश्त नहीं हुई. चरवाहा विद्यालय एक मैसेज था कि लाखों इस देश में बकरी चराने वाला, भैंस चराने वाला, गाय चराने वाला को स्कूल भेजेंगे. विदेश में भी ऐसे स्कूल हैं, पशुपालन के लिए हमको बदनाम करने के लिए ऐसा कहा गया.

Also Read: लालू रिटर्न्स: 25वें स्थापना दिवस पर पुराने अंदाज में दिखे राजद सुप्रीमो, बोले- ‘नेता कभी रिटायर नहीं होते’

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें