राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुलाकात समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आज दिल्ली में हुई. इस दौरान सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे. लालू यादव और अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तसवीरों को भी साझा किया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे हैं. हाल में ही शरद पवार से मुलाकात के बाद आज उनकी मुलाकात यूपी के भूतपूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से हुई. दोनों के मुलाकात की तसवीरें भी सामने आ गयी हैं. बता दें कि लालू यादव और मुलायम यादव दोनों की तबीयत नासाज है. लेकिन दोनों की सेहत धीरे-धीरे सही हो रही है. दोनों अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद के सत्र में भाग भी लिया है. वहीं लालू प्रसाद यादव हाल में ही कोरोना वैक्सीन का डोज लेने संसद परिसर गये थे. जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी. लालू यादव ने कहा है कि वो महीने भर के अंदर ही पटना वापसी करने वाले हैं. जिसके बाद बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है.
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
Also Read: चिराग VS प्रिंस पासवान: लोजपा खानदान में क्यों खींची तलवार, जानिये दोनों की बात
बता दें कि चारा घोटाले के मामले में बेल लेकर रिहा हुए लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के घर पर हैं. कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए परिवारजनों ने उन्हें बिहार नहीं लाने का फैसला लिया था. वहीं वर्चुअल माध्यम से लालू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 2, 2021
POSTED BY: Thakur Shaktilochan