तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बुधवार को प्रचार का शोर थम जायेगा. दोनों ही सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान होगा. तारापुर में नौ और कुशेश्वरस्थान में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. मतों की गिनती दो नवंबर को होगी.वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दोनो क्षेत्रों में अपनी चुनावी सभा करेंगे.
लालू यादव के चुनावी सभा से आज बिहार की सियासत और अधिक गरमायेगी. उपचुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करीब छह साल बाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे. बुधवार को उनकी सभा तारापुर विधानसभा क्षेत्र के इदगाह मैदान और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में झांझरा हाइस्कूल के मैदान में आयोजित की गयी है. जदयू से मंत्री संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस की मीरा कुमार, कन्हैया कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह आदि ने भी प्रचार में ताकत लगायी है.
लालू यादव के बिहार आगमन के बाद सूबे की सियासत गरमायी हुई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो के बयान को आड़े हाथ लिया. दरअसल लालू यादव ने एक इंटरव्यू में नीतीश कुमार के विसर्जन करने की बात कह दी. जिसपर जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने लालू यादव पर तंज कसा और कह दिया कि वो (लालू यादव) मुझे गोली भी मरवा सकते हैं.वही कर दें. अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सबों की नजरें लालू यादव के संबोधन पर टिकी हुई हैं. वहीं राजद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश है.
लालू प्रसाद के बड़े बेटे व विधायक तेज प्रताप यादव राजद के लिए चुनाव प्रचार करने बुधवार को चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने बताया कि मैं बुधवार को चुनाव प्रचार में जा सकता हूं. कहा कि पिता लालू प्रसाद जा रहे हैं. ऐसे में, मैं भी प्रचार के लिए उत्सुक हूं. वहीं तेज प्रताप ने ट्वीट कर कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लिया है. इशारे ही इशारे में तेज प्रताप ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पर हमला बोला है.
Published By: Thakur Shaktilochan