23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों तेल की कीमत में 2 महीने के अंदर 30 रुपये की बढ़त, लालू यादव ने कृषि कानूनों से जोड़कर कसा तंज

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सरसों तेल की बढ़ी कीमत को लेकर सरकार पर तंज कसा है. अपने ट्वीट में आरजेडी प्रमुख ने महंगाई के कारणों का हवाला देते हुए तीन कृषि कानूनों का मुद्दा भी छुआ है.

सरसों तेल की बढ़ी कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर एक तसवीर जमकर शेयर की जा रही है. जुलाई और सितंबर की अलग-अलग पैकिंग में सरसों तेल की कीमत पूरे 30 रुपये बढ़ी हुई दिख रही है. दोनों डब्बों की तसवीरों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी एक ट्वीट किया है और कृषि कानूनों से इसे जोड़कर तंज कसा है.

सोशल मीडिया पर सरसों तेल की दो बोतलों की तसवीरें एकसाथ वायरल हो रही है. एक ही कंपनी की दो अलग-अलग पैकिंग में 30 रुपये का अंतर दिख रहा है. जुलाई 2021 में तैयार की गई 1 लीटर वाली बोतल में सरसों तेल की कीमत 235 रुपये दिख रही है जबकि ठीक दो महीने बाद जिस बोतल की पैकिंग की गई है उसके स्टीकर में 265 रुपये दिख रहा है. यानी दो महीने के अंदर ही सरसों तेल की कीमत में 30 रुपये का उछाल आ गया है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस तसवीर को साझा किया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ”सरसों के तेल का क्या भाव है? क्या आप इससे खुश है? रुकिए, तीन काले कृषि क़ानूनों का विपरीत प्रभाव अभी दो-चार वर्षों बाद और अधिक समझ में आएगा”. आरजेडी सुप्रीमो ने कुछ महीनों पहले बने तीन नये कृषि कानूनों को इस उछाल का कारण बताया है. बता दें कि हाल के दिनों में इस कानून को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.


Also Read: Bihar Weather: बिहार में दिखने लगा पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर, जानिये इस साल कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

वहीं सोशल मीडिया पर भी सरसों तेल के बोतलों की तसवीरें तेजी से वायरल हो रही है. लोग त्योहार के समय इस महंगाई को लेकर सरकार से नाराजगी जता रहे हैं. दिपावली सामने आने पर अब आमजन महंगाई को लेकर बेहाल हैं. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कई हैशटैग भी चलाए जा रहे हैं वहीं केंद्र सरकार पर तंज भी कसा जा रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें