पटना. लेन-देन के विवाद में अपराधियों ने पत्रकार नगर थाने के जानकीनगर स्थित घर से एक जमीन कारोबारी अमितेश के भाई अभिषेक का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने अपहरण करने के बाद अभिषेक के परिजनों को कमरे में बंद कर ताला मार दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डेढ़ घंटे के अंदर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही मामले में तीन अपहर्ता नालंदा के अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार और ईश्वरनाथ को गिरफ्तार कर लिया.
अमरेंद्र जमीन की दलाली करता है. अमरेंद्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अभिषेक के भाई अमितेश के पास उसके 25 लाख रुपये बकाया है, जो वह लौटा नहीं रहा है. इस कारण उसे धमकाने के लिए उसके भाई का अपहरण किया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पांच बाइक से आये थे, जिस पर 12 से 15 अपराधी सवार थे.
इधर अमितेश ने पुलिस को बताया कि वह भी जमीन की दलाली करता है और अमरेंद्र से उसने चार साल पहले पांच लाख रुपये सूद पर लिये थे. कुछ पैसा लौटा भी दिया था. इसके बाद भी वह और पैसे मांग रहा था. पुलिस दोनों से पैसे के लेन-देन का साक्ष्य मांगा है. सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने कहा कि पैसे के लेन-देन में कुछ लोगों ने अपहरण किया था. तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष को चिह्नित किया जा रहा है.
अपहरण की यह घटना शनिवार की है. पत्रकार नगर थानेदार को शनिवार की सुबह 7:41 बजे जानकीनगर के अमितेश ने फोन किया कि उसके भाई का अपराधियों ने घर से अपहरण कर लिया है. उनके घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें घर में बंद कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.
अमितेश ने साजिशकर्ता अमरेंद्र का नाम और नंबर पुलिस को दे दिया. अमरेंद्र अपने मोबाइल से लोगों से बात कर रहा था. बदमाशों ने अभिषेक को रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में रखा था. जगह कन्फर्म होने के बाद पुलिस पूरी बिल्डिंग को करीब 8:15 बजे घेर लिया और अभिषेक को बरामद कर लिया. मौके से बाकी के साथ फरार हो गये.