16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के साले सुभाष यादव पर सीएम के निर्देश पर कार्रवाई, जमीन हड़पने का है आरोप, पत्नी-बेटे समेत 7 पर FIR

पीड़ित ने कहा कि सुभाष यादव ने मुझे डराया व धमकाया और मां व भाई को बंधक बनाकर मुझे अपने आदमियों के साथ बंदूक के बल पर विक्रम थाने के आराप गांव से भेजकर 60.50 लाख रुपये मंगवा लिये और जब हमने लिखित मांगा, तो कहा कि गोली मार देंगे

पटना के बिहटा थाने में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव, उनकी पत्नी रेणु और बेटे रणधीर यादव समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी, रंगदारी, दबंगई और जबरन जमीन कब्जा करने पर मामला दर्ज कराया गया है. उन पर जमीन रजिस्ट्री कराकर पैसा नहीं देने का आरोप लगा है. बिहटा के बेला गांव निवासी पीड़ित भीम वर्मा ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में इसकी गुहार लगायी थी, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिया था. इसके बाद डीएम और एसएसपी की जांच के बाद यह एफआइआर दर्ज करायी है.

क्या है पूरा मामला 

पीड़ित भीम वर्मा ने बताया कि मेरे पिता सुरेश वर्मा ने गांव के अरुण कुमार उर्फ मुंशी उर्फ मुखिया से तीन माह के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया था. लेकिन अरुण कुमार ने तीन साल तक न तो पूरा पैसा नहीं दिया और न एग्रीमेंट पेपर. इसके बाद पूर्व सांसद सुभाष यादव की पत्नी रेणु देवी ने पटना अपने आवास पर मेरी मां मीना देवी को बुलाकर 96 लाख रुपये में जमीन रजिस्ट्री करा ली. यह सात कट्ठा जमीन नेऊरा ओपी के बेला मौजे में है, जिसका खाता नंबर 26 व 28 और प्लॉट नंबर 2296 व 2299 है.

पीड़ित ने कहा कि रजिस्ट्री से पहले बताया गया था कि जमीन पहले से अरुण कुमार से एग्रीमेंट है, तो सुभाष यादव ने कहा कि फिर भी जमीन हम ले लेंगे. 27 फरवरी, 2021 को सुभाष यादव ने मुझे फोन कर कहा कि भाई व मां को मेरे आवास पर लेते आना. अरुण कुमार यहां पर बैठा है. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि सारा पैसा मुझे दे दो और तुम्हारी जमीन हम वापस करेंगे. अरुण कुमार ने कहा कि जो सर कहेंगे, वही हम करेंगे.

पीड़ित ने कहा कि सुभाष यादव ने मुझे डराया व धमकाया और मां व भाई को बंधक बनाकर मुझे अपने आदमियों के साथ बंदूक के बल पर विक्रम थाने के आराप गांव से भेजकर 60.50 लाख रुपये मंगवा लिये और जब हमने लिखित मांगा, तो कहा कि गोली मार देंगे. पीड़ित परिवार ने थाने का चक्कर लगाकर थक जाने के बाद मुख्यमंत्री जनता दरबार में गुहार लगायी, जहां मुख्यमंत्री ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया. जांच के क्रम में सभी बातें सत्य पायी गयीं. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.

Also Read: पटना में भाजपा विधायक के घर घुसे अपराधी, धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष 

बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद सुभाष यादव सहित सात लोगों के खिलाफ रंगदारी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. नेऊरा ओपी अध्यक्ष प्रभा कुमारी को जांच करने का जिम्मा दिया गया है. जांच में जो भी बात सामने आयेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें