16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक क्लिक पर मिलेगा जमीन का रिकॉर्ड, दाखिल-खारिज में नहीं चलेगी सीओ की मनमानी

आलोक मेहता ने कहा कि पहले लोगों को नक्शा लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था. अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सीधे आपके घर तक पहुंच रहा है. अब मुंबई में बैठे लोग भी अपने मोबाइल के माध्यम से बिहार की अपनी जमीन का नक्शा निकाल लेते हैं.

  • अब सहज सुलभ हो गया है जमीन का नक्शा लेना

  • एप के माध्यम से जमीन की मापी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन

  • दाखिल-खारिज का आवेदन रिजेक्ट करने का बताना होगा पूरा कारण

एक क्लिक पर मिलेगा जमीन का रिकॉर्ड

बिहार सरकार एक ऐसा एप लांच कर रही है, जो संपूर्ण भूमि का रिकॉर्ड रखेगा. एक क्लिक पर इसकी सारी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. ये बातें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने गुरुवार को समस्तीपुर जाने के दौरान वैशाली जिला के गाजीपुर में मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को नक्शा लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता था. अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सीधे आपके घर तक पहुंच रहा है. अब मुंबई में बैठे लोग भी अपने मोबाइल के माध्यम से बिहार की अपनी जमीन का नक्शा निकाल लेते हैं. उसी एप के माध्यम से जमीन मापी के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसकी समय सीमा निर्धारित की जायेगी.

दाखिल-खारिज में नहीं चलेगी सीओ की मनमानी

मंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों में राजस्व कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी कर्मचारियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. दाखिल-खारिज में अंचलाधिकारी के स्तर पर बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जाती थी, जिसकी शिकायत मिलने पर लंबित मामलों के निष्पादन के बाद समय सीमा निर्धारित की जा रही है. जहां बड़े पैमाने पर दाखिल-खारिज को रिजेक्ट किया जा रहा है, वहां विशेष टीम से छापेमारी भी करायी जा रही है. दाखिल-खारिज रिजेक्ट करने के बाद अंचलाधिकारी अब उसे दोबारा दाखिल-खारिज नहीं कर पाएंगे. रिजेक्ट करने का कारण भी स्पष्ट रूप से लिखना पड़ेगा, आखिर क्यों रिजेक्ट किया गया है.

Also Read: Bihar : घर बैठे मंगा सकते हैं अपने जमीन का नक्शा, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
सम्राट चौधरी पर भी बोले मंत्री 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य को भी चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया था और चुनाव में उन्हें खूब घुमाया गया. चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना थमा दिया गया. यह भाजपा की पुरानी आदत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें