19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: शराबबंदी, दहेज, बाल विवाह उन्मूलन की होगी समीक्षा, 22 दिसंबर से नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा शुरू

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की यह यात्रा पटना जिले में आकर समाप्त होगी. पटना और नालंदा जिला की समीक्षा होगी और सभा का आयोजन होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और यात्रा पर निकल रहे है. 22 दिसंबर से उनकी समाज सुधार यात्रा शुरू होगी. इस दौरान पहली सभा 22 दिसंबर को मोतिहारी में होगी. यहां पूर्व चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों की समीक्षा होगी. इसके एक दिन पहले 21 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने सीएम वाल्मीकिनगर पहुंचेगे. सीएम की यह यात्रा पटना जिले में आकर समाप्त होगी. पटना और नालंदा जिला की समीक्षा होगी और सभा का आयोजन होगा.

सभी जिलों में सभा आयोजित की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा में शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन, सतत जीविकोपार्जन योजना, कानून-व्यवस्था, धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करेगे. मंत्रिमंडल विभाग ने सभी डीएम को इस यात्रा की तिथियों की जानकारी भेज दी है. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री लोगों से खासकर महिलाओं से शराबबंदी कानून को मजबूती से जारी रखने को लेकर बातचीत भी करेगे. जनसभा में जीविका समूह की दीदियां भी शामिल होगी.

राज्य में पूर्ण शराबबंदी, दहेज व बाल विवाह मुक्त अभियान से संबंधित विचार रखे जायेगे. यात्रा के दौरान मद निषेध मंत्र सुनील कुमार, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मदनिषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव को सभी जिलों में मौजूद रहने को कहा गया है. सभी जिलों के प्रभारी प्रधान सचिव व सचिव भी इसमे शामिल होगे. इनके अतिरिक्त संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री, निवासी मंत्री, जनपतिनिधियों को शामिल होने को कहा गया है.

Also Read: Bihar News: इसी महीने शेड्यूल जारी होने की संभावना, 3523 शारीरिक शिककों की नियुक्त को मिली हरी झंडी

इन विषयों की होगी समीक्षा

शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन, विधि- व्यवस्था, सतत जीविकोपार्जन, हर घर नल जल योजना, पक्की नाली- गली योजना, धान खरीद व शौचालयों का निर्माण

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें