पटना : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बंद किए गए बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो जाएगा. सामान्य प्रशासन बिभाग ने शुक्रवार को निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ विभागों को खोलने की अनुमति दी है. अभी तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को छोड़ बाकी बंद थे, अब यहां भी कामकाज शुरू होंगे. हालांकि गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत कर्मचारियों की संख्या को सीमित रखी जाएगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है.
बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना के सभी निर्माण कार्य 20 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेंगे. खासतौर पर स्कूल भवन, छात्रावास, टॉयलेट आदि निर्माण कार्यों पर लगायी गयी पाबंदी अब खोली जा रही है. हालांकि, गृह मंत्रालय की जरूरी गाइडलाइन भी शिक्षा विभाग के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं संबंधित अफसरों को भेजी जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह ने आधिकारिक पत्र जारी कर गाइडलाइन का उल्लेख किया है. पत्र में बताया गया है कि नगर निगम या नगर पालिका से बाहर निर्माण कार्य शुरू किये जायेंगे. निर्माण से जुड़ी सामग्री यातायत करने की पूरी तरह छूट दी गयी है.
गौरतलब है कि बिहार में शुक्रवार को वैशाली के एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई.बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 72 से 83 हो गई है. इस बीच, कोरोना पॉजिटिव वैशाली के युवक का इलाज करने वाले पटना के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 10 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.