10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल गर्ल को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, लालू बोले- बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं, चिराग की मांग, ज्योति को मिले राष्ट्रपति पुरस्कार

साइकिल पर अपने पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक की यात्रा करने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी को बिहार सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को दरभंगा जिले के सिरहुल्ली गांव जाकर ज्योति से मुलाकात की. राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री मदन सहनी ने ज्योति से मिलकर बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में उन्हें सम्मिलित करने एवं उसके उज्जवल भविष्य में सहभागी बनने की बात कही.

पटना : साइकिल पर अपने पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक की यात्रा करने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी को बिहार सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को दरभंगा जिले के सिरहुल्ली गांव जाकर ज्योति से मुलाकात की. राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री मदन सहनी ने ज्योति से मिलकर बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में उन्हें सम्मिलित करने एवं उसके उज्जवल भविष्य में सहभागी बनने की बात कही.

लालू का ट्वीट, बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि अपने बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने यह बयान बिहार की उस 15 वर्षीय बेटी ज्योति के संदर्भ में कही, जो अपने फौलादी इरादों के दम पर अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर 1200 किलोमीटर दूर से अपने घर बिहार लौटी है.

तेजस्वी ने रामपुकार पंडित को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन के बीच पुत्र वियोग और तमाम परेशानियों को झेलकर बेगूसराय पहुंचे रामपुकार पंडित को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है. रामपुकार पंडित का फोटो करीब दो हफ्ते पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने बेटे की मौत पर सड़क किनारे बिलखते देखे गये थे. देश भर में मर्माहत कर देने वाला यह फोटो खासा चर्चित हुआ था. तेजस्वी ने कहा कि यह व्यक्ति सरकारी विफलता, उपेक्षा और असंवेदनहीनता का शिकार है. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने रामपुकार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया. इस संवाद को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

तेजस्वी यादव ने राज्य के सत्ताधारी दल पर तंज कसा है कि अगर इन लोगों को चुनाव तैयारियों से मौका मिले तो सूबे की विधि व्यवस्था पर भी नजर डाले. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि गोपालगंज में हुई हत्या में एक विधायक का भी हाथ है. बीती रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है.

Also Read: सुशील मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, कहा- कोरोना वायरस के कारण पहली बार होली-रामनवमी से लेकर ईद तक घरों में मनाने की विवशता
चिराग ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, ज्योति को साहसी पुरस्कार देने की मांग की

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने यह मांग की है कि बिहार की बेटी ज्योति कुमारी को राष्ट्रपति पुरस्कार (साहसी पुरस्कार) से सम्मानित किया जाये. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को साहसिक और उल्लेखनीय कार्य करने के लिए देश के चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि ज्योति दरभंगा जिले के सिंघवाड़ा प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र के कोठिया सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है. उसने लॉकडाउन में 1200 किमी की यात्रा साइकिल से की है. उसके इस हौसले की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है.

Also Read: कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएम नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें