Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब सरकार ने सख्ती लागू करने का फैसला लिया है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें छह जनवरी से आगे के लिए गाइडलाइन को लेकर निर्णय लिये गये. पूरे राज्य में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाये जायेंगे. इसके तहत रात्रि के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों का चलना फिरना प्रतिबंधित रहेगा.
इसके साथ ही सभी दुकानों को 8 बजे के बाद बंद करना होगा. जनता का दरबार 21 जनवरी तक बंद रहेगा. वहीं, समाज सुधार अभियान के तहत सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित रहेंगे. कक्षा आठ तक के स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखा जायेगा. आठवीं से 12 वीं तक छात्रों को आधी क्षमता के साथ क्लास करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही मंदिर, जिम और पार्क को भी पूरी तरह 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में पटना समेत सभी जिलों से आयी रिपोर्ट पर गहन मंथन किया गया. आधरिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर जिलाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए सख्ती की सिफारिश की है. माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर कोर ग्रुप की बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री सख्ती को लेकर ठोस फैसला लेंगे.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव आमीर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव मौजूद रहे.