14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: गांधी मैदान में ‘इंडिया’ की होगी भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली, बीजेपी ने पूछे ये सवाल

लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत गणना से भाजपा घबराहट में है और अब अपना दिन गिन रही है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सामाजिक न्याय का झंडा उठा लिया है.

लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की भाजपा हटाओ-देश बचाओ की बड़ी रैली होगी. रैली की तिथि का खुलासा किये बगैर उन्होंने कहा कि गांधी मैदान की रैली से जो हवा देश में फैलेगी, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस का सफाया हो जायेगा. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि जातिगत गणना से भाजपा घबराहट में है और अब अपना दिन गिन रही है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सामाजिक न्याय का झंडा उठा लिया है. राहुल गांधी ने भी कहा है कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर देशभर में जातीय गणना करायी जायेगी. अब जाति की संख्या के अनुपात में देश की सत्ता में बंटवारा करना होगा.

उन्होंने विपक्षी नेताओं पर होनेवाली छापेमारी पर कहा कि इसमें उनको (प्रधानमंत्री को) कुछ भी प्राप्त नहीं होगा. अब हाथ से सब निकल रहा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों से भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर कहा कि वह देश को धोखा देकर सत्ता में आ गये. अब इस धोखा के लिए देश उनको धूल चटा देगा. राजद प्रमुख ने कहा कि उनको किसी संघी (आरएसएस) के नेता ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पटना को छोड़कर कोई सीट नहीं मिलेगी

Also Read: श्रीकृष्ण जयंती समारोहः लालू बोले अखिलेश को मैंने सांसद बनवाया, सोनिया गांधी से की थी पैरवी

बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद . राजद प्रमुख गुरुवार को छह साल बाद सदाकत आश्रम पहुंचे थे. हालांकि, इस बीच कांग्रेस के नेताओं का उनके आवास पर आना जाना बना रहा है. राजद सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद 2017 में सदाकत आश्रम में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे. लंबे अरसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर लालू प्रसाद को सदाकत आश्रम में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इसे स्वीकार करते हुए लालू प्रसाद सदाकत आश्रम पहुंचे और इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी को लेकर जबरदस्त वकालत की.

लालू प्रसाद बिहार के पिता

अजय कपूर :प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर ने श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को वह बिहार का पिता मानते हैं. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लालू प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि एकबार फिर सांप्रदायिकता के रथ को रोकने की जरूरत है.

लालू प्रसाद की प्रेरणा से आयोजित कर रह हैं श्री बाबू की जयंती

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्रीबाबू की जयंती समारोह आयोजित करने के पीछे राजद प्रमुख लालू प्रसाद को प्रेणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि श्रीबाबू ने बिहार के विकास की नींव रखी. देवघर में दलितों को प्रवेश दिलाया और बिहार में सर्वाधिक चीनी मिलें खुलवायीं. पहली और दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक निवेश भी बिहार में ही हुआ था.

कांग्रेस ने आयोजन में केवल लालू को बुलाया, नीतीश को क्यों नहीं : मोदी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने श्रीबाबू की जयंती में केवल लालू को बुलाया. नीतीश को क्यों नहीं बुलाया ? लालू नीतीश पर दबाव बनाकर कांग्रेस को लोकसभा की लड़ने के लिए ज्यादा सीट दिलायेंगे ? लालू जी, जेल में मोबाइल की अनुमति नहीं, फिर सोनिया जी से कैसे बात की? वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने जेल नियमों का उल्लंघन का स्वीकारोक्ति बयान देकर साबित कर दिया कि वे सजा काटने के दौरान भी अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया. भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सार्वजनिक रूप से यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने ही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को सांसद और प्रदेश अध्यक्ष बनवाया. इधर, बिहार विधान परिषद सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ प्रमोद चंद्रवंशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू की जयंती के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर श्रीबाबू का अपमान किया गया ह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें