17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में फिर उछाल, 15 माह में 321 रुपये तक बढ़े दाम, जानें कितनी मिल रही सब्‍सि‍डी

कोरोना महामारी की मार से परेशान आम आदमी की जेब पर सार्वजनिक तेल कंपनियों की मार जारी है. महंगे पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर रह गयी है. तेल कंपनियों ने जुलाई माह के पहले दि‍न ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिये हैं.

कोरोना महामारी की मार से परेशान आम आदमी की जेब पर सार्वजनिक तेल कंपनियों की मार जारी है. महंगे पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर रह गयी है. तेल कंपनियों ने जुलाई माह के पहले दि‍न ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिये हैं.

अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 933 रुपये हो गयी है. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष मई में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रुपये थी, अगस्‍त में बढ़कर यह 683 रुपये हो गयी. इसके अगले माह यानी सितंबर में यह राशि बढ़कर 692 रुपये प्रति‍ सिलिंडर हो गयी.

इस दौरान ग्राहकों के खाते में सब्‍सिडी राशि‍ घटकर लगभग 76 रुपये आ रही थी. जून 2021 में रसोई गैस सि‍लिंडर की कीमत 907 रुपये हो गयी थी और जुलाई में 25.50 रुपये बढ़कर 933 रुपये हो गयी, लेकि‍न इस राशि में से सब्सिडी के रूप में आपके खाते में मात्र 79.36 रुपये जमा हो रहे हैं.

Also Read: Darbhanga Blast: ट्रेन में ब्लास्ट के बाद आतंकियों को मिलते करोड़ों रुपये, एक मोबाइल नंबर से आरोपितों तक पहुंच गयी NIA

जानकारों के अनुसार सरकार व कंपनियों ने कोरोना संक्रमण काल में पिछले साल जून में सब्सिडी 75.76 रुपये कर दी थी. पिछले एक साल में सब्‍स‍िडी की राशि महज 3.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सिलिंडर की कीमत 321 रुपये बढ़ चुकी है. सार्वजनि‍क तेल कंपनि‍यों के अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि सब्सिडी घटाना-बढ़ाना सरकार का निर्णय है. इससे ही यह प्रभावित हो रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें