19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन पेशी के लिए आए पटना और पहुंच गए घर, सहरसा जेल में काट रहे आजीवन कारावास की सजा

12 अगस्त को आनंद मोहन की पेशी थी. पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आने के बाद वह सीधे जेल लाैटने की जगह पाटलिपुत्र स्थित अपने आवास पहुंच गये. जहां उन्होंने परिवार और समर्थकों के साथ बैठक की.

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. पेशी के लिए सहरसा से पटना लाए गए आनंद मोहन को पटना में घूमते हुए देखा गया. इतना ही नहीं वो अपने घर पी पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताया साथ ही अपने समर्थकों से भी मिले.

पुलिस मुख्यालय ने शुरू की जांच 

अब इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर आये गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन के पटना स्थित घर पहुंच जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है. सहरसा की एसपी लिपि सिंह से इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है. आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन को सहरसा जेल से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए सहरसा जिला बल का दस्ता लेकर आया था. आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद राजद से विधायक हैं.

12 अगस्त को आनंद मोहन की पेशी थी

12 अगस्त को आनंद मोहन की पेशी थी. पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आने के बाद वह सीधे जेल लाैटने की जगह पाटलिपुत्र स्थित अपने आवास पहुंच गये. जहां उन्होंने परिवार और समर्थकों के साथ बैठक की. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस बैठक की फोटो खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फोटो में बेटा (राजद विधायक) चेतन आनंद, पत्नी लवली आनंद आदि लोग नजर आ रहे हैं. फोटो के वायरल होने के बाद घटना सार्वजनिक हो गयी.

Also Read: हत्या या आत्महत्या: बेगूसराय में बंद कमरे में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों बता रहे मर्डर
जेल प्रशासन ने खुद को इस मामले से अनभिज्ञ बताया

सहरसा जेल प्रशासन ने खुद को इस मामले से अनभिज्ञ बताया. मामला तूल पकड़ जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सहरसा की एसपी लिपि सिंह से पूछा है कि जिला बल साथ था तो वह घर कैसे पहुंच गये? इस मामले में दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें