13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election Result: महागठबंधन को दो सीटों का नुकसान, भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी, दूसरे नंबर पर जदयू

भाजपा को सारण शिक्षक की सीट गंवानी पड़ी, वहीं गया शिक्षक की सीट से जदयू को हाथ धोना पड़ा है. भाजपा को गया स्नातक और गया शिक्षक की दो सीटों पर जीत हासिल हुई है, हालांकि भाजपा ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे.

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को हुए चुनाव में सात दलों के महागठबंधन को दो सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. भाजपा को सारण शिक्षक की सीट गंवानी पड़ी, वहीं गया शिक्षक की सीट से जदयू को हाथ धोना पड़ा है. भाजपा को गया स्नातक और गया शिक्षक की दो सीटों पर जीत हासिल हुई है, हालांकि भाजपा ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे. महागठबंधन में जदयू ने कोसी शिक्षक निर्वाचन की सीट को बरकरार रख पाने में सफलता पायी है. यहां से संजीव कुमार सिंह ने चौथी बार रिकार्ड मतों से जीत हासिल की. दो सीटों की बढ़त से 25 सदस्यों वाली भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. वहीं, दूसरे नंबर पर जदयू है, इसके कुल 23 सदस्य (सभापति को मिलाकर ) हैं.

सारण और कोसी में जदयू आगे

पिछले साल राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद विधान परिषद के इस पहले चुनाव में भाजपा को सारण और कोसी में निराशा हाथ लगी है. कोसी में भाजपा ने जिस रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया था, उन्हें सिर्फ 599 वोट ही मिल पाये. वह तीसरे स्थान पर रहे.

मगध व शाहाबाद में भाजपा को बढ़त

मगध और शाहाबाद इलाके में भाजपा अपनी पोजिशन बरकरार रख पाने में सफल रही. गया शिक्षक की सीट पर उसकी जीत अप्रत्याशित रही. नये उम्मीदवार जीवन कुमार ने जदयू के संजीव श्याम सिंह को पराजित किया. भाजपा की प्रतिष्ठा वाली सीट गया स्नातक की सीट रही. मतों की गिनती के आखिरी दौर में पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह जीतने में सफल रहे.

सारण में भाजपा को नुकसान

सारण शिक्षक की सीट अरसे बाद भाजपा को गंवानी पड़ी है. यहां करीब दो दशक से प्रतिनिधित्व कर रहे केदार पांडेय के असामयिक निधन के बाद हुए उप चुनाव में उनके पुत्र आनंद पुष्कर पराजित हो गये. यहां प्रशांत किशाेर की जन सुराज से जुड़े अफाक अहमद चुनाव जीत गये. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे. सारण स्नातक और शिक्षक की सीट पर भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है. स्नातक निर्वाचन सीट पर पार्टी के दिग्गज महाचंद्र प्रसाद सिंह को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा.

स्नातक क्षेत्र : सारण से जदयू के डॉ वीरेंद्र और गया से भाजपा के अवधेश जीते

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने लगातार दूसरी बार और गया स्नातक क्षेत्र से भाजपा के अवधेश नारायण सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. सारण सीट से प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने महाचंद्र प्रसाद सिंह को 5951 मतों से प्रथम वरीयता की गिनती के बाद पराजित किया. उन्हें 32239 मत मिले. उधर, गया स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने महागठबंधन उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह को हरा दिया. गुरुवार को मतगणना के सातवें राउंड में अवधेश नारायण सिंह को 23117 व पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत मिले. इससे पहले बुधवार की दोपहर बाद शुरू हुई मतगणना में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही.

Also Read: Bihar MLC Election Result: कोसी सीट से जदयू के संजीव जीते, सारण शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय अफाक विजयी
सदन की दलगत स्थिति

  • भाजपा:25

  • जदयू:23

  • राजद: 14

  • कांग्रेस :04

  • भाकपा:01

  • हम :01

  • रालोजपा:01

  • निर्दलीय :06

  • खाली:01

  • कुल :75

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें