पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों में कोई गिरावट नही हैं. लगातार 11वें दिन गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त को जारी रखा है. बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ही यह मुद्दा सामने दिखा. स्पष्ट है कि विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुकी है.
आज कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी लेकर विधानसभा पहुंच गये. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमार और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी गैस सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोतरी का विरोध जताया और प्रदर्शन किया. शकील अहमद खान ने कहा कि वो इस चूल्हे और लकड़ी को सरकार को भेंट करेंगे.
वहीं आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन अपनी गाड़ी के बदले साइकिल से विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर विरोध जताया. उन्होंने सरकार से तेल की कीमतों में गिरावट की मांग की. साथ ही बिहार सरकार से तेल पर लगाने वाले टैक्स में रियायत देने की मांग भी की.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Budget Session) का बजट सत्र आज शुक्रवार (19 फरवरी) से शुरू हो चुका है, जो 24 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से हुई.
Posted By :Thakur Shaktilochan