16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर आज महादेव बनेंगे दूल्हा, सजाये गये पटना के सभी शिव मंदिर

शिवरात्रि पर शहर में भगवान भोलेनाथ की बरात और झांकी निकलेगी. दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रि‍पाठी ने बताया कि इस दिन पूजन से साल भर के शिवरात्रि के समान पुण्य मिलता है. आचार्य पं वि‍नय कुमार ने बताया, शिवजी को जलधारा विशेष प्रिय है.

पटना. महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी के शिव मंदिर व शिवालयों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रंग-बिरंगे झालरों और फूलों से शिव मंदिर सज चुके हैं. कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद यह पहला अवसर है, जब बड़ी संख्या में भक्त शिवालयों में जुटेंगे. भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह उत्सव का महापर्व महाशिवरात्रि व्रत मंगलवार को फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को परिघ तथा शिव योग के युग्म संयोग के साथ धनिष्ठा नक्षत्र में मनायी जायेगी.

शिवरात्रि पर शहर में भगवान भोलेनाथ की बरात और झांकी निकलेगी. दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रि‍पाठी ने बताया कि इस दिन पूजन से साल भर के शिवरात्रि के समान पुण्य मिलता है. आचार्य पं वि‍नय कुमार ने बताया, शिवजी को जलधारा विशेष प्रिय है. इधर, आदि देव मंदिर रोड नंबर -6 राजीव नगर पटना पूजा समिति की ओर से सोमवार को महाशिवरात्रि के पूर्व भगवान शिव की झांकी और प्रभात फेरी निकाले गयी.

पूजन का शुभ मुहूर्त

  • चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: सुबह 09:08 बजे से 01:39 बजे तक

  • अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 11:39 बजे से 12:25 बजे तक

  • गुलीकाल मुहूर्त:- दोपहर 12:02 बजे से 01:39 बजे तक

  • विजय मुहूर्त: दिन में 02:29 बजे से 03:16 बजे तक

  • शुभ योग मुहूर्त: अपराह्न 02:56 बजे से शाम 04:23 बजे तक

  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:09 बजे से 06:33 बजे तक

  • निशीथ काल मुहूर्त: मध्यरात्रि 12:08 बजे से 12:58 बजे तक

शोभायात्रा भी निकलेगी, मंदिरों सहित 24 समितियों ने की तैयारी

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से कुल 24 समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसका भव्य अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर (बेली रोड) के पास किया जायेगा. इस अभिनंदन समारोह में सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, मंत्री, विधायकों के साथ-साथ विभिन्न समितियों के साथ हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालुगण शामिल रहेंगे. इस कार्यक्रम में भजन संध्या, गंगा आरती एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डाॅ संजीव चौरसिया ने बताया कि इस महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 में इस बार 24 झांकियों में मुख्य आकर्षण का केंद्र देश के 12 ज्योतिर्लिंग की अपरूप झांकियों का भी दर्शन होगा.

महावीर मंदिर में 51 भक्त करेंगे रुद्राभिषेक

प्रसिद्ध महावीर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 51 भक्त रुद्राभिषेक करेंगे. मंदिर में स्थित तीनों शिवलिंग पर रुद्राभिषेक होगा. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महाशिवरात्रि और मंगलवार का संयोग होने से मंदिर में भक्तों की भीड़ रहेगी.

घुड़दौड़ रोड से खाजपुरा शिव मंदिर तक शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को नेपाली नगर सेक्टर- 7 बजरंग बिहार कॉलोनी से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान शिव की बरात बजरंग बिहार कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर से निकल कर मगध कॉलोनी, काली मंदिर, नेता जी सुभाष मार्ग, ज्ञान निकेतन स्कूल होते हुए घुड़दौड़ रोड चौराहे से खाजपुरा शिव मंदिर तक जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें