आज भगवान महावीर जी की 2621वीं जयंती (Mahavir Jayanti 2022) के मौके पर बारा गली स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर से गुरुवार की सुबह श्री पटना सिटी के जैन श्वेताम्बर संघ के बैनर तले प्रभात फेरी निकाली गई. अशोक राजपथ पर निकली प्रभात फेरी झाऊगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकलां से नगर भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया.
पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत खाजेकलां स्थित जिरिया तमोली गली के दिगंबर जैन मंदिर से मुनि प्रमाण सागर तथा अरय सागर के सानिध्य में अशोक राजपथ पर पदयात्रा निकली जो मच्छरहट्टा, चौक, झाउगंज होते कंगन घाट आयोजन स्थल पहुंचा. पूरा मार्ग भगवान महावीर के उपदेश जीओ और जीने दो से गूंज रहे थे. रास्ते में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे. पदयात्रा में सूबे के विभिन्न स्थानों के जैन समाज के महिला-पुरुष मौजूद रहे. इस दौरान भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की जा रही थी.
Also Read: बिहार के पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए जल्द होगा सड़कों का निर्माण, 12 हजार किलोमीटर से अधिक होगी लंबाई
अहिंसा के अग्रदूत एवं जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की प्रभातफेरी में श्वेतांबर व तेरह पंथ युवक परिषद, तेरह पंथ महासभा, तेरा पंथ महिला मंडली व पटना ग्रुप आफ जैन श्वेतांबर कमेटी के सदस्य भी शामिल रहे. शोभायात्रा में जैन समाज के बच्चे भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह व अचौर्य का संदेश दे रहे थे. प्रभातफेरी के जरिये यह दर्शाया गया कि भगवान महावीर के वन में तपस्याकाल के दौरान घोर कष्ट सहते हुए उनका संपूर्ण जीवन अहिंसा की प्रयोगशाला रहा.
महावीर का संदेश ‘हिंसा को छोड़े सब देश’ तथा ‘जीओ और जीने दो’ के पोस्टर लिए महिलाएं, युवतियां, बच्चे प्रभातफेरी व पदयात्रा में शामिल थे. वक्ताओं ने महावीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. बारा गली स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में प्रभात फेरी पहुंचने पर पूजा अर्चना हुई.