16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवीन झा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एसटीएफ ने महमदपुर हत्याकांड के आरोपी नवीन झा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 2021 में महमदपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें नवीन झा को हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया था.

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चर्चित महमदपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी और 50 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी नवीन झा को मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. नवीन झा की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के हावड़ा के जगछा से हुई है. शुक्रवार को नवीन को हावड़ा के सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां मजिस्ट्रेट ने उसे दो दिनों के ट्रांसिट रिमांड पर बिहार एसटीएफ के हवाले कर दिया. अदालत द्वारा दिए गए फैसले के बाद एसटीएफ उसे पटना ले कर आ गई.

पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम 

एसटीएफ ने आरोपी नवीन झा को 24 नवंबर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. एसपी सुशील कुमार के अनुसार 29 मार्च 2021 को महमदपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें नवीन झा को हत्या का मुख्य आरोपी बताया गया था. इस घटना के बाद से नवीन झा फरार चल रहा था. इसी कारण पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

घर कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई हुई थी 

पुलिस ने नवीन झा के फरार होने के बाद उसके घर कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की थी. लेकिन फिर भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाया था. एसपी ने बताया है कि आरोपी को बेनीपट्टी लेकर जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नवीन झा का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में आरोपित है. उस पर सिर्फ बेनीपट्टी थाने में ही चार मामले में प्राथमिकी दर्ज है.

Also Read: बिहार के भ्रष्ट अधिकारी पर निगरानी का शिकंजा, बक्सर के कृषि पदाधिकारी के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था 

महमदपुर हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था पर मुख्य आरोपी नवीन झा पुलिस के पकड़ से बाहर था. काफी प्रयास के बाद भी जब मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया तो पुलिस द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक अभियान पटना से उसकी गिरफ़्तारी को लेकर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा किए जाने की अनुशंसा की थी. एसपी द्वारा किए गए अनुशंसा के बाद मुख्य आरोपी नवीन झा की गिरफ़्तारी के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें