पटना के पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 15 में रविवार को एक दिल दहलाने वाला घटना हुई. होटल वालों ने बाउंड्री पर लगे हुए लोहे के एंगल में बिजली का तार लगा रखा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था. इसमें फंसे टी-शर्ट को उतारने गये राज मिस्त्री रतन पासवान (40 वर्ष) की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. रतन का घर होटल के पीछे बनी बाउंड्री से सटा हुआ है. आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव सड़क पर रखकर कुम्हरार मार्ग को जाम कर दिया. जिसे पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.
स्थानीय लोगों ने होटल एसवीआर के मालिक पर आरोप लगाया कि जान बूझ कर बाउंड्री पर लगे एंगल में करेंट दौड़ा रखा था. पत्रकार नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी पिंकी के बयान पर होटल के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रतन की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि रविवार को छत पर कपड़ा सुखाने के लिए पसारा था. अचानक तेज हवा और बारिश की वजह से टी-शर्ट उड़ कर नीचे गिर गया और होटल की बाउंड्री पर लगे लोहे के ग्रिल में फंस गया. पति ने जैसे ही टी-शर्ट को को छुआ कि वह झटके से एंगल पर ही गिर गये. जब तक कुछ समझा पाते, वह छटपटाने लगे. हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बाहर निकले. आनन-फानन में होटल में जाकर बिजली बंद करवायी गयी, लेकिन बिजली बंद होते ही फिर जेनरेटर ऑन कर दिया गया. इससे रतन फिर से करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी. उसकी एक बेटी और बेटा है
Also Read: नालंदा: 10 वर्ष पुरानी रंजिश में युवक की कलाइयां काट कर साथ ले गए अपराधी, गांव में तनाव का माहौल