Bihar Election 2020 : बीजेपी के सांसद और चुनाव मे प्रचार कर रहे मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया है. बताया जा रहा है कि तिवारी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, जहां हेलिकॉप्टर को उड़ान के साथ ही तकनीकी खामी के कारण लैंड कराना पड़ा. वहीं मनोज तिवारी ने ट्वीट कर बताया कि सत्य है कि मेरे हेलिकॉप्टर में प्रॉब्लम हुई है. पायलट की सूझबूझ से,और आप सभी की दुआ से बिलकुल सुरक्षित हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनोज तिवारी प्रचार के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को फिर से लैंड कराना पड़ा है. बता दें कि इससे पहले, रविशंकर प्रसाद के हेलिकॉप्टर को भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
आज माननीय सांसद श्री @ManojTiwariMP जी के साथ एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में कल्याणपुर, छपरा, डोरीगंज व सोनपुर में आयोजित विभिन्न जनसभाओं व रोड शो में शामिल रहूंगा।
आप सभी आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/8PBgIexCRN
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) October 29, 2020
चार रैली– मनोज तिवारी की आज बिहार चुनाव में चार रैली आयोजित है. चारों रैली में तिवारी बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ सभा को संबोधित करने वाले हैं. पहली रैली मोतिहारी में आयोजित है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra