पटना में सोमवार से मास्क चेकिंग को लेकर अभियान शुरू हो सकता है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश के बाद इसके लिए पांच धावा दल बनाये गये हैं. ये धावा दल सड़कों से लेकर दुकानों तक में अचानक से पहुंच कर वहां बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलेंगे. जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता दिखेगा उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इसके साथ ही भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्र में माइकिंग भी की जायेगी तथा लोगों को जागरूक किया जायेगा. सिटी बसों में भी लोग मास्क पहने इसके लिए भी आज से अभियान चलाया जा सकता है. सिटी बसों में यात्रा खड़े होकर या लटक कर करना अभी प्रतिबंधित है, इसके बाद भी इस नियम का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन बसों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
सोमवार से कोरोना कंट्रोल रूम और टेलीमेडिसिन सेंटर को भी शुरू हो जायेगा. इसे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में दो पाली में चलाया जायेगा. कोरोना से जुड़ी सूचना या बीमार होने पर चिकित्सीय सलाह इसके जरिये ली जा सकती है.
Also Read: Bihar Corona: बिहार में कोरोना से एक और मौत, पटना में मिल रहे अधिकतर पॉजिटिव, जानिये ताजा आंकड़ा
जिले में मिलने वाले कोरोना मरीजों के कॉन्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग भी होगी. इसके लिए भी टीम बनायी गयी है. डीएम के निर्देश के बाद 15 दिसंबर को 110 बेड के जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को शुरू किया जायेगा. यहां जरूरत पड़ने पर इसे आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपयोग किया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan