पटना. ओडिशा, पश्चिम बंगाल व बिहार में कई लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर आशीष कुमार को पुलिस ने पटना के न्यू करबिगहिया इलाके से शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है. आशीष को पश्चिम बंगाल और जक्कनपुर थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में पकड़ा. आशीष अपनी पहचान को छिपा कर पटना में किराये का एक कमरा लेकर रह रहा था और मकान मालिक को केवल यह जानकारी दी थी कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है.
आशीष ने अप्रैल माह में पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में एक दुकान में लूट का विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी थी. इस मामले में आशीष का नाम सामने आया था और पश्चिम बंगाल पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. इसी बीच इसका लोकेशन न्यू करबिगहिया इलाके में मिला और फिर जक्कनपुर पुलिस की सहायता से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी ने पटना के जक्कनपुर, गोपालपुर, बुद्धा कॉलोनी व पीरबहोर इलाके में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. बुद्धा कॉलोनी से यह जेल भी जा चुका है. यह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है. इसने ओडिशा में कई घटनाओं को अंजाम दिया और अपना ठिकाना पटना बना लिया. जब पटना पुलिस ने इसे जेल भेजा और जमानत पर छूट कर निकला तो पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में अपना नया ठिकाना बना लिया. वहां भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम देकर यह वापस पटना चला आया था.
जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना में लूट के दौरान दुकानदार को गोली मारने के केस में आरोपी को पकड़ा गया है.