16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक आज, लोकसभा सीटों पर साझा उम्मीदवार देने पर होगी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निमंत्रण पर आज पटना में देश के कई सियासी दिग्गजों का बड़ा सियासी जुटान होगा. इस बैठक में कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा प्रत्याशी उतारने पर बात होगी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में साझा प्रत्याशी उतारने के मुख्य मसले को लेकर करीब 15 पार्टियों के नेता शुक्रवार को पटना में मंथन करेंगे. नीतीश कुमार के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को ही पटना पहुंच गये हैं.

12 बजे शुरू होगी बैठक 

पटना पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने शाम को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. ममता ने कहा कि पटना की बैठक में जो भी तय होगा, वह विपक्ष के सभी पार्टियों के लिए मान्य होगा. माना जा रहा है कि बैठक दिन के करीब 12 बजे शुरू होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालेंगे. करीब तीन घंटे की बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ी गोलबंदी का एलान करेंगे. अंतिम संबोधन राहुल गांधी का होगा.

इन मुद्दों पर होगी बात 

बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर चर्चा होगी. आपसी समन्वय के लिए कनवेयर चुने जाएंगे. राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. कई दल एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में सभी की राय से एक साझा कार्यक्रम तय करने की कोशिश होगी. चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने की संभावनाओं में दलों की भूमिका और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी.

यह रहेंगे शामिल

विपक्षी दलों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के डी राजा और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती व पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह शामिल होंगे.

आज आयेंगे राहुल, खरगे, पवार, हेमंत, अखिलेश व उद्धव

शुक्रवार की सुबह विशेष विमान से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पटना पहुंचेंगे.

Also Read: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने किया स्वागत
विपक्षी दलों की बैठक रचनात्मक होने की उम्मीद है : ममता बनर्जी

पटना रवाना होने के पूर्व कोलकाता में ममता बनर्जी ने उम्मीद जतायी कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी. उन्होंने कहा कि देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा. मणिपुर के हालात पर ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही पूर्वात्तर राज्य उबाल पर है और 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाना देर से लिया गया फैसला है. उन्होनें उम्मीद जतायी कि विपक्ष की यह बैठक अच्छी होगी और सामूहिक फैसले लिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें