18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह और लालू यादव से मिल रहे दिग्गज नेता, NDA व I.N.D.I.A में चल रहा मुलाकातों का दौर, जानिए वजह..

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में मुलाकातों का दौर चल रहा है. दोनों खेमों के शीर्ष नेता गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं से जाकर मुलाकात कर रहे हैं. बुधवार को लालू यादव से डी राजा मिले तो अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की.

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी-अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. बिहार में भी चुनाव की तैयारी अब शुरू हो गयी है. सियासी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया गठबंधन में तीन बैठकों के बाद अब सीट शेयरिंग पर बात तय होनी है. वहीं एनडीए भी अब अपने खेमे को मजबूती देने में जुटा है. सबसे बड़ा सवाल अब यही सामने है कि किस दल की झोली में कितनी सीटें आएंगी. इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन में शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर अभी शुरू हो गया है. चुनावी रणनीति को लेकर नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. हाल में ही अमित शाह और लालू यादव से सियासी दिग्गजों ने मुलाकात की है. वहीं गुरुवार को लालू यादव ने नीतीश कुमार से जाकर मुलाकात की.

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा लालू यादव से मिले..

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भेंट की. बुधवार को दोनों के बीच इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने को लेकर चर्चा हुई है. डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से केंद्र की भाजपा सरकार को बदलने में सक्षम रहेगा. मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों एवं अन्य सामाजिक आंदोलनों के विभिन्न संगठनों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. हमारा प्राथमिक उद्देश्य भाजपा और उसके सहयोगियों को हराना है. भाजपा विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया से घबरा गयी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भाजपा की विदाई तय है. डी राजा ने पटना में कहा कि देश और बिहार की जनता नयी सरकार चुनने के लिए तैयार है.ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को बेगूसराय में आयोजित छात्र युवा रैली में डी राजा शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर दो नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित भाजपा हटाओ, देश बचाओं रैली की तैयारी पर भी चर्चा होगी.


Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू यादव, जानिए क्या है सियासी हलचल..
उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से की मुलाकात

उधर बात एनडीए की करें तो रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पार्टी के नेताओं ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की राजनीतिक स्थिति एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति पर अमित शाह से वार्ता की. इस दौरान राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद भी थे. इधर, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परेशानी में देखकर उनको दुख होता है. कहा कि राजनीति दूसरी जगह है. अगर कभी उनको खून की जरूरत पड़ी तो खून देने वालों में मैं अगली पंक्ति में खड़ा रहूंगा. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा जदयू से बगावत करके एकबार फिर से अपनी पार्टी बना चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा अब एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं.


नीतीश कुमार-लालू यादव की मुलाकात..

हाल में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे थे. यहां राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव से उनकी मुलकात हुई थी. उस वक्त लालू यादव आवास में मौजूद नहीं थे. वहीं बुधवार को डी राजा से मुलाकात के बाद अगले ही दिन गुरुवार को लालू यादव नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. दोनों के बीच बातचीत हुई . दोनों के बीच मुलाकात की वजह सामने नहीं आ सकी है.

कांग्रेस का क्या है दावा.. 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह बुधवार को बक्सर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए साफ किया है कि कांग्रेस पिछली बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस बार वो इससे कम पर विचार नहीं कर रही बल्कि एक सीट अधिक ही सोचेगी. अखिलेश सिंह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करने आए थे. बता दें कि बक्सर में कांग्रेस ने परिवर्तन संकल्प रैली का आयोजन किया था. कांग्रेस ने भी अब अपनी तैयारी तेज कर दी है.

चुनाव की तैयारी में जुटे नेता..

इधर, अक्टूबर में तेजस्वी यादव जिलों का दौरा करने वाले हैं. बिहार यात्रा पर तेजस्वी यादव निकलेंगे तो चुनाव का माहौल और अधिक बनेगा. उन्होंने हाल में ही बूथ को मजबूत करने का निर्देश कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को दिया था. जबकि जदयू के पदाधिकारियों के साथ नीतीश कुमार लगातार बैठक कर रहे हैं. भाजपा ने भी तैयारी तेज की है. हाल में ही गृह मंत्री अमित शाह की रैली बिहार में हुई. अब अक्टूबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. वहीं बिहार के संदर्भ में बात करें तो कई अन्य पार्टियां ऐसी हैं जो दोनों दलों में किसी के साथ अभी नहीं हैं. लेकिन उनकी तैयारी भी जारी है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी लगातार दौरा कर रहे हैं. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में बुधवार को गया में पहुंचे . यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी, कोई दूसरा हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ने नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि मल्लाह जाति गंगा मैया की संतान है और गंगा मैया ने ही संघर्ष कर आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष से कुछ भी पाना मुमकिन है.उन्होंने लोगों को एकजुट होने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि अगर हम एकजुट हुए तो बिहार में अपने दम पर सरकार बनायेंगे. मल्लाह जाति के लोग जाल में मछली फंसाते हैं खुद फंसते नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें