11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष बन सकती हैं मीरा कुमार, आलाकमान ने प्रभारी भक्त चरण दास के सिफारिश को ठुकराया!

Meira Kumar Latest News: 76 वर्षीय मीरा कुमार को कांग्रेस पार्टी बिहार में प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. हाईकमान की ओर से इस संबंध में कभी भी ऐलान किया जा सकता है. मीरा कुमार यूपीए-2 की सरकार में लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं

बिहार में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए हाईकमान की ओर से कभी नामों का ऐलान किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार अध्यक्ष बन सकती हैं. मीरा कुमार के नाम पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं के बीच सहमति बन गई है. वहीं पार्टी में 4-6 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक 76 वर्षीय मीरा कुमार (Meira Kumar) को कांग्रेस पार्टी बिहार में प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. हाईकमान की ओर से इस संबंध में कभी भी ऐलान किया जा सकता है. मीरा कुमार यूपीए-2 की सरकार में लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. वो सासाराम सीट से सांसद भी रह चुकी हैं.

खत्म हो रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल– बताते चलें कि कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है. बिहार चुनाव के बाद ही माना जा रहा था कि मदन मोहन झा को हटाया जा सकता है, लेकिन पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर सहमति नहीं बन पाने की वजह उन्हें पद पर बने रहने को कहा गया था.

प्रदेश प्रभारी ने दिया है फॉर्मूला– बिहार में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भक्त चरण दास को प्रदेश प्रभारी बनाया गया. दास ने इसके बाद पूरे बिहार की यात्रा की और हाईकमान को एक फॉर्मूला बताया. सूत्रों के अनुसार दास ने कहा कि बिहार में पार्टी की कमान किसी दलित नेता को दिया जाए. बताया जा रहा है कि भक्त चरण दास ने इसके लिए कांग्रेस विधायक राजेश राम का नाम सुझाया, लेकिन हाईकमान से इसपर वीटो लगा दिया.

Also Read: Bihar: तेजप्रताप यादव ने अपनी अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, गलत तरीके से मंगवाये पैसे!

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें