13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सुनील कुमार बोले- बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों का शराबबंदी से कोई लेना-देना नहीं

मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि 16 नवंबर , 2021 की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गहन समीक्षा के बाद शराब का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग ने 1.40 लाख छापेमारियां की हैं, जिनमें 22803 लोग गिरफ्तार किये गये.

पटना. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का शराबबंदी कानून से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ राजनीतिक दल व उनके नेता जान- बूझ कर इन मौतों को शराबबंदी कानून से जोड़ कर त्रासदी भरा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बयानों के पीछे राजनीतिक स्वार्थ के साथ ही शराब माफियाओं की मिलीभगत होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी जहरीली शराब से मौतें हुआ करती थीं.

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री ने कहा…

यही नहीं, शराबबंदी लागू नहीं होने वाले राज्यों में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. मंत्री ने कहा कि विश्लेषण से पता चला है कि जहरीली शराब बनाने का मुख्य कारण शराबबंदी न होकर पूर्णत: आर्थिक है. शराबबंदी नहीं करने वाले राज्यों में भी कम मूल्य पर अवैध रूप से शराब उपलब्ध होने पर एक खास वर्ग (अधिकतर गरीब) उसकी ओर आकर्षित होता है. मृत्यु तब होती है जब नकली शराब किसी कारणों से जहरीली बन जाती है. इसलिए वैध दुकान होने पर भी लोग कम पैसे के चक्कर में नकली व जहरीली शराब पीकर अपनी जान देते हैं.

सीएम की समीक्षा के बाद हुई 1.40 लाख छापेमारी, 22803 गिरफ्तारियां

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि 16 नवंबर , 2021 की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गहन समीक्षा के बाद शराब का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग ने 1.40 लाख छापेमारियां की हैं, जिनमें 22803 लोग गिरफ्तार किये गये. 3000 गाड़ियों को भी जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक व पारिवारिक स्तर पर भी शराब की खामियों को उजागर कर इसे पीने से रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए.

Also Read: Bihar News: अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोपित शिक्षकों की पुलिस ने कर ली पहचान, चार युवकों की जमानत खारिज
रोकने का उपाय शराबबंदी हटाना नहीं

मंत्री ने कहा कि जिस तरह कानून होने के बावजूद लोग खाद्य पदार्थों, दवा आदि की नकल कर उसका व्यापार करते हैं, ठीक उसी तरह शराबबंदी कानून के बावजूद आर्थिक फायदे के लिए शराब का व्यापार किया जा रहा है. शराबबंदी कानून हटाये जाने से न तो जहरीली शराब बनने पर रोक लगेगी, न इससे होने वाली मौत पर. इसलिए राज्य सरकार शराब माफियाओं के गिरोह को तोड़ने के लिए पूरी ताकत से जुटी है. यही इस समस्या का स्थायी निदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें