21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज का मोदी कैबिनेट में बढ़ा कद, हेल्थ मिनिस्ट्री से हटाए गए अश्विनी चौबे, बिहार के मंत्रियों का Portfolio

Modi Cabinet Vistar 2021 latest news: राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास विभाग मिला है, वहीं आरके सिंह को उर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का जिम्मा दिया गया है. गिरिराज सिंह इससे पहले पशुपालन विभाग में मंत्री थे.

Modi Cabinet Vistar: मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों के पोर्टफोलियो का भी बंटवारा कर दिया गया है. बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में अब कुल छह मंत्री बने हैं. विभाग बंटवारा में जहां गिरिराज सिंह का कद बढ़ा है, वहीं अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य मंत्रालय से हटा दिया गया है. हालांकि चौबे को अब दो विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास विभाग मिला है, वहीं आरके सिंह को उर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का जिम्मा दिया गया है. गिरिराज सिंह इससे पहले पशुपालन विभाग में मंत्री थे. बिहार से एक और मंत्री अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य मंत्रालय से हटा दिया गया है. उन्होंने खाद्य एवं उपभोक्ता और वन एवं पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है.

आरसीपी को इस्पात और पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण विभाग मिला- वहीं बिहार में बीजेपी बनके सहयोगी दल जेडीयू कोटे से मंत्री बने आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय मिला, जबकि लोजपा के पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय अमित शाह के डिप्टी बने रहेंगे. यानी वे गृहराज्य मंत्री ही अभी रहेंगे.

रविशंकर प्रसाद को हटाया गया- कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों की छुट्टी की गई. इनमें रविशंकर प्रसाद का नाम सबसे ऊपर था. पटना साहिब के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद के पास कानून और आईटी जैसे भारी भरकम मंत्रालय का जिम्मा भी था. हालांकि रविशंकर प्रसाद को किस आधार पर मंत्रालय से हटाया गया है, इसपर राजनीतिक अटकलें अभी भी लग रही है.

Also Read: Modi Cabinet Expansion: ओलंपिक से महज 15 दिन पहले बदल गया खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर को मिली नयी जिम्मेदारी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें