26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बड़े लोगों को करते रहे कॉल! जिसके नाम खरीदी सिम कार्ड वो रह गये दंग

बेऊर जेल में मोबाइल फोन से बातचीत करते पकड़ाये बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब उस सिम कार्ड की जांच की गयी जिससे विधायक बात करते रहे. कइ बड़े लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है.

बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह के बैग से मिले मोबाइल व सिम के मामले की पटना पुलिस पहले प्रोडक्शन वारंट न्यायालय से लेगी. इसके बाद रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लेगी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सिम का कॉल डिटेल निकाला है, जिसमें कई संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिनसे लगातार बात हुई है.

संदिग्ध नंबरों के आधार पर छानबीन

उन सभी नंबरों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही उन सभी संदिग्ध नंबरों के आधार पर पुलिस उन सभी से पूछताछ करेगी. मालूम हो कि डीएम-एसएसपी ने संयुक्त रूप से बेऊर कारा में छापेमारी की थी, जिसमें अनंत सिंह के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद हुई थी.

पुनाईचक के वृद्ध अर्जुन के नाम पर सिम कार्ड

जांच के बाद पता चला था कि जो मोबाइल और सिम मिले हैं, वो पुनाईचक के रहने वाले एक वृद्ध अर्जुन के नाम पर है. लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. बेऊर थाना प्रभारी अतुलेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए विधायक को रिमांड पर भी लिया जायेगा.

Also Read: बिहार के मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित, नये सत्र से होगा लागू
कॉल डिटेल निकला, तो कई बड़े लोगों के नाम आ सकते हैं सामने :

पुलिस सूत्र बताते हैं कॉल डिटेल में कई बड़े लोगों के नाम है, जिनसे लगातार बात हो रही थी. यही नहीं उनसे कई बार रात में भी बातचीत हुई है. इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों की टीम भी जांच कर रही है और अबतक जेल के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड किये जा चुके हैं. वहीं पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर विधायक के पास मोबाइल और सिम कैसे पहुंचा और किसने पहुंचाया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें