पटना. माॅनसून सिर पर देख अब पटना नगर निगम को भारी बारिश के बाद तेज जल निकासी के लिए निर्माणाधीन नालों में पाइप लाइन वर्क करवाने की जरूरत महसूस हो रही है. उसने शुक्रवार को पटना जंक्शन के आसपास जलजमाव खत्म करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को पांच निर्माणाधीन नालों में पाइपलाइन बिछाने (पाइप लाइन वर्क) का प्रस्ताव भेजा है.
नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया ये प्रस्ताव कुल 7.59 करोड़ के व्यय से संबंधित हैं और इन पर काम पूरा होने से लगभग एक लाख आबादी को उसका लाभ मिलेगा. नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि बुडको द्वारा संचालित स्टॉर्म वाटर परियोजनाओं के किसी भी कैचमेंट में उक्त पांचों योजनाओं को शामिल नहीं किया गया है. लिहाजा इन्हें स्वीकृति दी जाये.
स्थानीय निवासियों की मानें तो वार्ड 28 के एक बड़े क्षेत्र की जल निकासी में ये पांचों योजनाएं बेहद उपयोगी होंगी, जिनमें पटना जंक्शन से एसपी वर्मा रोड तक का बड़ा क्षेत्र शामिल होगा. इसमें पूरा जमाल रोड के साथ साथ फ्रेजर रोड और एग्जीबिशन रोड के भी एक बड़े हिस्से की जल निकासी शामिल होगी. इस पूरे क्षेत्र में लगभग 50 हजार लोग रहते हैं. साथ ही व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण लगभग इतने ही लोग हर दिन यहां कामकाज या खरीदारी करने के सिलसिले में आते हैं. ऐसे में लगभग एक लाख आबादी को इस परियोजना के पूरे होने पर लाभ मिलेगा और भारी बरसात में भी जलजमाव से निदान मिलेगा. पाइपलाइन द्वारा बारिश के जल को संप हाउस और एसटीपी तक बेहतर ढंग से पहुंचाया जा सकेगा . लेकिन इन फायदों का जिक्र करने के साथ स्थानीय लोग यह सवाल भी उठाते हैं कि इतने फायदे हाेने के बावजूद इस योजना का प्रस्ताव भेजने में इतनी देर की क्यों की गयी और अब कितना भी जल्द काम होगा तो इस बारिश में लोगों को इसका लाभ मिलने की न के बराबर संभावना है.
Also Read: विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप हुआ तय, भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
-
गोरियाटोली स्टेशन रोड मोड़ जमाल रोड से एसपी वर्मा रोड तक आरसीसी नाले का निर्माण- 92.26 लाख
-
हेलिस भवन से एग्जीबिशन रोड में स्थित एसपी वर्मा रोड संप हाउस तक आरसीसी नाले का निर्माण- 1.20 करोड़
-
राजेंद्र पथ, आरके भट्टाचार्या रोड से एसपीवर्मा रोड संप हाउस तक आरसीसी नाले का निर्माण- 1.28 करोड़
-
होटल पनाश से टेंपो स्टेंड होकर एसपीवर्मा रोड संप हाउस तक आरसीसी नाले का निर्माण- 2.26 करोड़
-
फ्रेजर रोड टेंपो स्टैंड से एसपी वर्मा रोड संप हाउस तक आरसीसी नाले का निर्माण – 1.93 करोड़