पटना. तीन दिन से बिहार में सक्रिय मॉनसून कुछ कमजोर हो जायेगा. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब 28 जुलाई से झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि अभी अगले पांच दिन बिहार में सामान्य या इससे कुछ बारिश होती रहेगी. इसकी वजह से कम गर्मी महसूस होगी. शुक्रवार को बिहार में 37 जिलों में बारिश हुई. इस दिन प्रदेश में औसतन 13 मिलीमीटर बारिश हुई है. दरअसल मॉनसून की ट्रफ लाइन बिहार से अब झारखंड की तरफ शिफ्ट हो गयी है. हालांकि प्रदेश से सटे झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में अभी बारिश होते रहने के आसार बने हुए हैं.
मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी जतायी है. दिन व रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है. शुक्रवार की दोपहर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई. इससे मौसम खुशनुमा रहा. अगले पांच दिनों में तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
Also Read: बिहार में सूखा से मचा हाहाकार, अब माड़-भात पर भी मंडरा रहा संकट, धान की रोपनी को लेकर किसान चिंतित
पटना में शुक्रवार की देर शाम को 19.6 एमएम बारिश हुई. सुबह में तेज धूप की वजह से ऊमस भरी गर्मी रही. लेकिन दोपहर में सचिवालय, बोरिंग रोड, अनीसाबाद, कंकड़बाग के इलाके में बारिश हुई. शाम में पाटलिपुत्र, राजीव नगर, सहित आसपास के इलाके में बारिश हुई. पिछले दो दिनों में रुक-रुक कर हुई बारिश से गड्ढे में जमा पानी के नहीं सूखने से उस इलाके में पानी जमा हुआ है. बारिश होने के बाद पटना में सुहाना मौसम बना हुआ है.