19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच छलका मुकेश सहनी का दर्द, VIP की टूट को याद कर BJP पर बोला हमला

वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने जदयू और बीजेपी के बीच चल रहे जुबानी जंग में एंट्री ले ली है. मुकेश सहनी ने भाजपा के ऊपर हमला बोला है. जानिये क्या बोले वीआईपी प्रमुख...

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अब बिहार में एनडीए के साथ नहीं है. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाजपा नेताओं के बीच खींची तलवार अब भी पहले की तरह ही है. मुकेश सहनी ने फिर एकबार भाजपा पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जदयू के नेताओं के बीच चल रहे आरोप – प्रत्यारोप के बीच मुकेश सहनी ने भी एंट्री ले ली है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को निशाने पर लिया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को निशाने पर लिया

मुकेश सहनी ने भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को निशाने पर लिया. जदयू और भाजपा के बीच कुछ मुद्दों को लेकर चली बयानबाजी के बीच मुकेश सहनी ने बिना नाम लिये कहा कि चिकित्सक की डिग्री राजनीति की निपुणता का प्रमाण नहीं हो सकता. सहनी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल या नेता अपनी मेहनत और जनता की स्वीकार्यता के बाद ही आगे बढ़ता है. लोकतंत्र में मर्यादा की बात करने वाली भाजपा को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

वीआईपी की टूट प्रकरण को भी याद किया

मुकेश सहनी ने इस दौरान वीआईपी की टूट प्रकरण को भी याद किया और भाजपा पर हमला किया. मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में लड़ा था, लेकिन बाद में भाजपा ने हमारे ही विधायकों को अपने खेमे में मिला लिया. वहीं वर्तमान में महाराष्ट्र में मचे सियासी उथल पुथल को लेकर मुकेश सहनी ने भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि गैर भाजपा की सरकार भाजपा के लिये किरकिरी बनी रहती है.

Also Read: Bihar: भागलपुर-आनंद विहार Vikramshila Express दो दिनों के लिए फिर रद्द, जानें Refund से जुड़ी भी जानकारी
नीतीश सरकार को लेकर जानें क्या कहा

जदयू व बिहार भाजपा के बीच चल रहे सियासी बयानबाजी को लेकर सहनी ने कहा कि आज नीतीश सरकार पर उंगली उठाने वाले नेता को समझना चाहिए कि नीतीश कुमार के कारण वो और उनकी पार्टी सत्ता में है. नीतीश कुमार की जनता में स्वीकार्यता है और उसी के कारण सत्ता में है. उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लडा गया था. मुकेश सहनी ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और वही हिसाब भी लेती है , इसलिए वह चुनाव में किए वादे को पूरा करे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें