10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: मुकेश सहनी सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, जानें सीएम नीतीश व पीएम मोदी के लिए क्या कहा

मुकेश सहनी की पार्टी बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने इसका एलान किया है. जानिये कब तय होंगे उम्मीदवार...

बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) की 24 सीटों पर चुनाव होना है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है. पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने साफ शब्दों में ये बात कह दी है. वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अपने उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख ने इसकी जानकारी दी है.

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. एनडीए ने तय किया है कि जदयू और भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा होगा वहीं भाजपा अपने कोटे की एक सीट पशुपति पारस खेमे की लोजपा पार्टी को देगी. बिहार में एनडीए के साथ सरकार में बैठे जीतन राम मांझी की हम पार्टी व मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को एक भी सीट एनडीए ने नहीं दिया. दोनों दलों ने कुछ सीटों की मांग की थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि वो सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. वीआईपी पार्टी का अपना लक्ष्य है और सभी सीटों को जीतने के उद्देश्य से उनके उम्मीदवार उतरेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के फैसले से अन्य दलों को कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए इसलिए यह फैसला ना तो मुख्यमंत्री से पूछकर लिया गया है और ना ही प्रधानमंत्री से. पार्टी के पदाधिकारी सबकुछ तय करते हैं और वीआईपी पार्टी ने तय कर लिया है कि उनके उम्मीदवार सभी सीटों पर उतरेंगे.

Also Read: Bihar News: 50 लाख से अधिक के लेन-देन वाले 250 संदिग्ध बैंक खाते आयकर के रडार पर, भेजा जायेगा नोटिस

गौरतलब है कि बिहार के 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव होना है. महागठबंधन में कांग्रेस को राजद ने अपने साथ नहीं रखा है. एक सीट पर वामदल के उम्मीदवार उतारे गये हैं जबकि अन्य सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे गये हैं. वहीं एनडीए में एक सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी उतारेगी. जबकि 11 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार उतरेंगे. भाजपा 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें