पटना के जीपीओ के पास बकरी बाजार में बन रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब आकार लेने लगा है. तेजी से काम होने की वजह से ग्राउंड फ्लोर अगले माह तैयार हो जायेगा. ट्रांसपोर्ट हब जी प्लस टू बन रहा है. इसके निर्माण में ग्राउंड फ्लोर की ऊंचाई 20 फुट होगी. अभी 11 फुट ऊंचा तैयार हो गया है. 20 फुट ऊंचा तैयार होने के बाद अगले माह छत की ढलाई होगी. ग्राउंड फ्लोर में लोकल बसों की पार्किंग होने की वजह से 20 फुट की ऊंचाई पर ढालने का काम किया जा रहा है.
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के पहले तल्ले पर निजी वाहनों की पार्किंग व दूसरे तल्ले पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण जून 2024 तक पूरा होने की संभावना है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना के तहत बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा भवन का निर्माण किया जा रहा है. पटना जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है.
आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना के अनुसार जी प्लस टू भवन का निर्माण लगभग चार एकड़ में हो रहा है. समय पर काम पूरा हो, इसके लिए तेजी लायी जा रही है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण अगले माह में कंप्लीट हो जायेगा. सूत्र ने बताया कि सामान्यत: छत की ढलाई लगभग 11 फुट पर होती है. ग्राउंड फ्लोर में बसों की पार्किंग होगी. इस वजह से ग्राउंड फलोर की ऊंचाई 20 फुट रखी गयी है. इस पर छत की ढलाई होगी. ग्राउंड फ्लोर तैयार करने में अधिक समय लग रहा है. इसके तैयार होने के बाद पहला व दूसरा तल्ला तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा. अगले साल जून तक तैयार करने का लक्ष्य है.
Also Read: पटना रिंग रोड : कन्हौली-शेरपुर के बीच होगी 187 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, जानें कहां और कितना होगा अधिग्रहण
इसके निर्माण होने से ट्रैफिक संचालन में सुविधा होगी. पटना जंक्शन पर वाहनों की भीड़ कम होगी. ट्रेन से पटना जंक्शन आनेवाले ट्रांसपोर्ट हब पहुंच कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट हब में लोकल बस की सेवा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, कैब की सुविधा रहेगी. निजी वाहनों से पटना जंक्शन जानेवाले अपने वाहन ट्रांसपोर्ट हब में पार्किंग कर सकेंगे. यहां पर बस संख्या, मार्ग और समय ऑटोमेटिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाये जायेंगे. इस हब में लिफ्ट व रैंप की सुविधा होगी. पीने का साफ पानी और प्रसाधन का इंतजाम रहेगा. ग्राउंड लेवल में 32 बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसमें इ-चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, टिकट घर और बुनियादी सुविधाएं मौजूद रहेंगी.