11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Municipal Election : सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हुए प्रत्याशी, पटना में 31 मेयर उम्मीदवार हैं मैदान में

पटना नगर निगम में चुनाव की दोबारा घोषणा के बाद एक बार फिर से मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचार के एक्टिव मोड में आ गये हैं. उम्मीदवारों से सबसे पहले अपने प्रचार के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से शेयर करना शुरू कर दिया है.

पटना नगर निगम में चुनाव की दोबारा घोषणा के बाद एक बार फिर से मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचार के एक्टिव मोड में आ गये हैं. उम्मीदवारों से सबसे पहले अपने प्रचार के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को फिर से शेयर करना शुरू कर दिया है. चुनाव चिह्न नहीं बदलने से प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है. जानकारों की मानें, तो एक-दो दिनों में जमीनी स्तर पर भी प्रचार शुरू हो जायेगा. जनसंपर्क के लिए अपने समर्थकों की फिर से लिस्ट तैयार की जा रही है. नाम सामने नहीं आने के शर्त पर एक मेयर उम्मीदवार ने बताया कि जिन लोगों ने पैसे के दम पर अपने समर्थकों की भीड़ खड़ी की थी, एक-एक ग्रुप को 25 हजार रुपये तक दिये थे, अब उनको वैसे समर्थक दोबारा नहीं मिल रहे हैं.

फिर से बैनर-पोस्टर का ऑर्डर

प्रत्याशियों को एक बार फिर प्रचार के लिए बैनर पोस्टर का ऑर्डर देना होगा. सड़कों पर लगे अधिकतर बैनर-पोस्टर खराब या गायब हो चुके हैं. ये प्रत्याशियों के लिए अतिरिक्त खर्च होगा.

मेयर पद के प्रत्याशी

  • अंजू सिंह- शिकारपुर पटना सिटी

  • अनुराधा चौधरी – विद्यापति भवन के पीछे

  • आरती सिंह – राजीव नगर

  • कांति देवी – बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी

  • कुसुम लता वर्मा – चितकोहरा

  • नूतन कुमारी- गोरिया टोली

  • पिंकी यादव – पोस्टल पार्क

  • पुष्पलता सिन्हा – पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग

  • पुष्पा देवी – उत्तरी नेहरू नगर

  • पुनम गुप्ता – बाकरगंज

  • बबीता कुमारी – न्यू बहादुरपुर रोड

  • विनीता कुमारी – हाउसिंग लोहिया नगर

  • मधु मंजरी – राजीव नगर

  • महजबीं – आलमगंज

  • माला सिन्हा – पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग

  • मोसर्रत परवीन – करबिगहिया

  • रजनी देवी – कुर्जी मोड़, दीघा

  • रत्ना पुरकायस्थ – शास्त्रीनगर

  • रानी कुमारी – गुलजारबाग

  • विनिता शर्मा – मैनपुरा

  • रीता रस्तोगी – कचौड़ी गली, पटना सिटी

  • रुचि अरोड़ा – झाउगंज, पटना सिटी

  • विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह – पुनाईचक

  • वीणा कुमारी – बिस्कोमान कॉलोनी, पटना सिटी

  • वीणा देवी – नंद गोला पटना सिटी

  • श्वेता झा – भागवत नगर

  • सरिता नोपानी – फ्रेजर रोड

  • सीता साहू – बड़ी पटन देवी

  • सुचित्रा सिंह – कुर्जी

  • सोनी कुमारी – चांदमारी रोड

  • स्वाती कनोडिया – झाउगंज

  • स्वाति अग्रवाल – गांधी सेतु चौक

Also Read: Bihar Municipal election : पहले चरण में पटना जिले के 776 बूथों पर 327 वार्डों के लिए होगा मतदान
डिप्टी मेयर प्रत्याशी

  • अंजना गांधी – किला रोड, पटना सिटी

  • डॉ नीलम गुप्ता – कांटी फैक्ट्री रोड

  • अंजु देवी – आरएमएस कॉलोनी, कंकड़बाग

  • कंचन देवी – बीएमदास रोड

  • कुसुम देवी – गोलकपुर

  • गुड़िया कुमारी- शास्त्री नगर

  • तेजस्विनी ज्योति – चांदपुर बेला

  • बबीता देवी – पटना सिटी

  • मंजु कुमारी – चुटकिया बाजार

  • ममता देवी – मखदुमपुर दीघा

  • रानी कुमारी – पीएनटी कॉलोनी

  • रेखा कुमारी – दलदली रोड

  • रेश्मी – नया गांव, मुसल्लहपुर

  • विभा देवी – छक्कन टोला

  • सीमा कुमारी – अशोक नगर

  • सुमिता देवी – दीघा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें