20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में समलैंगिक संबंधों के बीच हत्या की खौफनाक कहानी, पत्नी की सहेली ने रची कत्ल की साजिश

सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह भुसौला दानापुर निवासी 34 वर्षीय ट्रैक्टर चालक पवन राम को बालू खरीदने के बहाने बुलाकर पाटलिग्राम के पास सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

पटना के शाहपुर में ट्रैक्टर चालक पवन की हत्या की मुख्य आरोपित रानी कुमारी उर्फ बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की गयी रानी का मृतक की पत्नी के साथ समलैंगिक संबंध था. जिसका पवन विरोध किया करता था. जिसके बाद रानी ने पवन को रास्ते से हटाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी.

गोली मारकर की गयी थी हत्या 

सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह भुसौला दानापुर निवासी 34 वर्षीय ट्रैक्टर चालक पवन राम को बालू खरीदने के बहाने बुलाकर पाटलिग्राम के पास सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की मुख्य आरोपित एक लाख की सुपारी देने वाली लालकोठी निवासी रानी कुमारी उर्फ बबली को उसके सहयोगी राहुल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रानी ने पुलिस समक्ष स्वीकार किया है कि हत्या की मुख्य वजह मृतक पवन राम की पत्नी नीशू के साथ समलैंगिक संबंध था.

समलैंगिक संबंध में हत्या 

सिटी एसपी ने बताया कि आरोपित रानी की दोस्ती नीशू से एक अस्पताल में हुई थी. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गयी. मोबाइल फोन के जरिय घंटों बातें होने लगी. पवन की पत्नी नीशु से उसे प्यार हो गया और वो उसी के साथ रहना चाहती थी. इस दौरान नीशू के पति पवन राम से भी बबली की जान पहचान हो गयी और उसने पवन के साथ भी अंतरंग संबंध बनाया, ताकि नीशू के साथ वह आराम से रह सके. मगर मृतक पवन पत्नी नीशू व रानी के साथ संबंध को बढ़ता देख इसका विरोध करने लगा. करीब एक माह पूर्व रात में वह पवन के घर गयी तो पवन का पत्नी से झगड़ा हो गया. इस पर रानी पवन की हत्या करने की योजना बनाने लगी.

Also Read: Bihar News : गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, BMP के दो जवान घायल
एक लाख की दी सुपारी

घटना के दिन मोनू, प्रिंस, अपने भाई राहुल और सूरज के साथ मिलकर बबली ने घटना की योजना बनायी. एक लाख की सुपारी की बात तय कर 20 हजार रुपये एडवांस के तौर पर देकर नीशू के पति पवन राम की हत्या करा दी और पवन का मोबाइल अपने पास रख लिया था. पुलिस ने इस मामले में प्रिंस कुमार नया टोला, सूरज कुमार लाल कोठी, सगुना गांधी मूर्ति के गोविंद कुमार, नवीन कुमार उर्फ निभिया व अकलूचक के मोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें