14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: बिहटा में जमीन विवाद को लेकर तीन को गोलियों से किया छलनी, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

राजधानी पटना के बिहटा में अपराधियों का आतंक जारी है. शनिवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

पटना: बिहटा में अपराधियों का आतंक जारी है. शनिवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

सूत्रों के अनुसार किशुनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों को गोलियों से भून डाला जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या के खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया. वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और सभी मामलों की जांच में जुटी गयी.थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद में दो लोगों की हत्या हुई है. फिलहाल हत्या से जुड़ी सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में ये हत्या हुई है. जमीन विवाद में अपराधियों ने तीनों को निशाना बना लिया और मौका मिलते ही शनिवार रात को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रुप से जख्मी है. जख्मी को गंभीर अवस्था में बिहटा के एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Bihar News: निलंबित डीएसपी कमलाकांत को बचाने के आरोप में एससी/एसटी थाना के प्रभारी निलंबित

जानकारी के अनुसार अपने जमीन पर राहुल सिंह बाउंड्री का काम करा रहे थे. अपराधियों ने वहां पहुंचकर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक व्यक्ति घायल हो गये.हत्या के बाद से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पटना-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगना करना शुरू कर दिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें