पटना में बेखौफ होकर बदमाश हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने रविवार को खाजेकलां थाना के खाजेकलां श्मशान घाट पर दोस्त के दाह संस्कार में शामिल होने आये 42 वर्षीय संतोष चौधरी उर्फ कंलपू को गोलियों ने भून दिया. बदमाशों ने हत्या की घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह गंगा तट पर शौच के लिए गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस मामले में छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुरानी अदावत में यह घटना हुई होगी. संतोष अपराधिक मामलों में जेल जा चुका था.
आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी हाजमा गली निवासी योंगेद्र चौधरी का बेटा संतोष उर्फ कंलपू की हत्या के संबंध में भाई मिट्ठू चौधरी व परिजन विक्की चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे शेख बूचर की चौराहा मुहल्ला निवासी दोस्त बबलू सिंह की मौत बीमारी की वजह से हो गयी थी. उसी के दाह संस्कार में शामिल होने की बात कह कर दोस्तों के साथ निकला था. दाह संस्कार होने के बाद संतोष कुछ दूर पर बैठा था. इसी दौरान बाथरूम के लिए वह श्मशान घाट से पश्चिम की तरफ गया. तभी घात लगाये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
दाह संस्कार में शामिल लोगों की मानें तो मुंह में कपड़ा बांधे चार-पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने बाथरूम के लिए एकांत में बैठे संतोष को देखते ही कहा कि भइया आगे मत बढ़िये वहां पर खतरा है. संतोष कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया. इसी बीच में गोलियों की आवाज सुन कर मंजिल में शामिल होने आये लोग उस ओर दौड़े तो देखा कि संतोष खून से लथपथ गिरा पड़ा था. लोग उसे उठा कर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र फिर वहां से एनएमसीएच लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की मानें तो संतोष के बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक गोली संतोष की मारी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के बायं हाथ की बाजू में दो, पंजरा में तीन, पैर में दो, दायं पंजरा में एक, एक, कंधा से गर्दन के बीच पांच, कलाई में दो और पैर में एक गोली के निशान है. ऐसे में आशंका है कि अपराधियों ने पूरी आधुनिक पिस्टल का उपयोग कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर व आलमगंज के अभिजित कुमार पहुंचे. पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या का कारण पुरानी रंजिश का परिणाम बता रही है. खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि मारे गये संतोष के खिलाफ आलमगंज थाना में पूर्व से कांड अंकित है और जेल भी जा चुका है. इस मामले में आलमगंज थाना से ब्योरा लिया जा रहा है. ताकि हत्या के स्पष्ट कारण एवं अपराधियों की पहचान हो सके. इस संबंध में परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. संतोष चार भाइयों में सबसे बड़ा है. संतोष के परिवार में पत्नी संजू देवी, 16 वर्षीय बेटा निखिल, 12 साल की बेटी अनुष्का है. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था.